रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:सरयू लिफ्ट योजना को हरी झंडी मिलने पर पिथौरागढ़ रोड निवासियों ने सीएम धामी को दिया धन्यवाद
Laxman Singh Bisht
Sat, Dec 20, 2025
सरयू लिफ्ट योजना को हरी झंडी मिलने पर पिथौरागढ़ रोड निवासियों ने सीएम धामी को दिया धन्यवाद
पालिकाध्यक्ष वर्मा का माल्यार्पण व मिठाई खिला कर किया स्वागत।
लोहाघाट नगर की सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण को मुख्यमंत्री पुष्कर से धामी के द्वारा हरी झंडी दिए जाने पर पूरे लोहाघाट नगर में खुशी की लहर दौड़ गई है। पेयजल योजना को हरी झंडी मिलने से उत्साहित लोहाघाट के पिथौरागढ़ रोड में रहने वाले व्यापारियों व निवासियों के द्वारा योजना को हरी झंडी दिए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया गया। इसके अलावा लोहाघाट नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा तथा भाजपा प्रदेश महासचिव निर्मल महरा के द्वारा योजना निर्माण के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। साथ ही पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा का माल्यार्पण और मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया।
कहा पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के द्वारा सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण के लिए भगीरथ प्रयास किए गए जिसके परिणाम स्वरूप आज नगर वासियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा पेयजल योजना का तोहफा दिया गया है ।जिसके लिए वह हमेशा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आभारी रहेंगे। कार्यक्रम में विक्की ओली, पप्पू पाटनी, रविंद्र देव सहित कई व्यापारी वह लोग मौजूद रहे।