रिपोर्ट :जगदीश जोशी : जनपद चम्पावत में 23 दिसंबर से मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी का आयोजन
Laxman Singh Bisht
Mon, Dec 22, 2025
जनपद चम्पावत में 23 दिसंबर से मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी का आयोजन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को निखारने, युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद चम्पावत में मुख्यमंत्री चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।इस क्रम में दिनांक 23 दिसंबर से जनपद की 24 न्याय पंचायतों में न्याय पंचायत स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं में अंडर-14 एवं अंडर-19 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाएँ प्रतिभाग करेंगे।न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स एवं मुर्गा झपट जैसी पारंपरिक एवं लोकप्रिय खेल विधाओं को शामिल किया गया है।न्याय पंचायत स्तर पर विजयी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रथम स्थान पर ₹300, द्वितीय स्थान पर ₹200 तथा तृतीय स्थान पर ₹150 की नगद धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।न्याय पंचायत स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन की संपूर्ण जिम्मेदारी शिक्षा विभाग द्वारा वहन की जाएगी। विभाग द्वारा प्रतियोगिताओं के सुचारू, निष्पक्ष एवं सफल संचालन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर एवं सुरक्षित खेल वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।न्याय पंचायत स्तर पर चयनित खिलाड़ी आगामी चरण में विधानसभा स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे, जिनका आयोजन दिनांक 29 दिसंबर से किया जाएगा।
जनपद की दोनों विधानसभा क्षेत्रों में ये प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी—
चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में गौरलचौड़ मैदान तथा लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में विकासखंड पाटी में।
विधानसभा स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल एवं पिट्ठू खेल विधाओं को शामिल किया गया है। इस स्तर पर प्रथम स्थान पर ₹500, द्वितीय स्थान पर ₹400 तथा तृतीय स्थान पर ₹300 की नगद धनराशि, साथ ही पदक एवं विजेता प्रमाण पत्र प्रदान कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।मुख्यमंत्री चैंपियनशिप के माध्यम से ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को पहचान एवं आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। यह आयोजन युवाओं में न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता एवं शारीरिक स्वास्थ्य को भी सुदृढ़ करेगा।डी0ओ पीआरडी जसवंत सिंह खड़ायत ने जनपद के सभी खिलाड़ियों, युवाओं एवं खेल प्रेमियों से मुख्यमंत्री चैंपियनशिप में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा प्रदर्शित करने एवं आगे बढ़ने का एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है।