: लोहाघाट: जिला बाल कल्याण समिति ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय का किया निरीक्षण छात्र-छात्राओं की सुनी समस्याएं
पिछले दिनों राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में छात्र छात्राओं के शौचालय साफ करने के प्रकरण का संज्ञान लेते हुए जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य राजू गड़कोटी द्वारा विद्यालय एवं छात्रावास का निरीक्षण कर छात्र छात्राओं विद्यालय प्रशासन से वार्ता कर समस्त तथ्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए रिपोर्ट तैयार की. गड़कोटी ने बताया कि पूर्व में किए गए निरीक्षण के बाद विद्यालय प्रबंधन की व्यवस्था में सुधार हुआ है लेकिन कुछ व्यवस्थायें अभी छात्राओं के स्वच्छ एवं शैक्षिक वातावरण के अनुरूप नहीं हो पा रही है जिस हेतु बाल कल्याण समिति अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को प्रस्तुत कर रही है.
गड़कोटी ने बताया कि विद्यालय परिसर एवं छात्रावास में छात्र-छात्राओं के रहन-सहन की व्यवस्थाएं, भोजन की व्यवस्था पेयजल पानी की व्यवस्था सहित समस्त शैक्षणिक एवं खेलकूद की व्यवस्थाएं छात्रों के स्वस्थ माहौल के अनुसार बन सके इस हेतु बाल कल्याण समिति समन्वय बनाने का कार्य कर रही है. निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य आर के मिश्रा उपस्थित रहे.