Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:31 व क्रिसमस पर देर रात तक बजाया डीजे तो पुलिस कार्रवाई के लिए रहे तैयार।

चंपावत:बरेली में होने वाले 30 वे उत्तरायणी मेले को लेकर जनसंपर्क अभियान शुरू। सीएम धामी करेंगे शुभारंभ

लोहाघाट:न्यायमूर्ति एन कोटेश्वर सिंह ने आईटीबीपी के जवानों एवं सेवानिवृत्ति जवानों से किया संवाद। बढ़ाया हौसला।

रुद्रपुर:साइकिलिंग में ओलंपिक मेडल को बनाए लक्ष्य : रेखा आर्या

लोहाघाट: राईकोट महर में जन सहयोग से मां झूमाधुरी व भूमिया देवता के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू ।

: चंपावत:दृढ़ इच्छा शक्ति एवं कड़ी मेहनत से ही हासिल हो सकता है मुकाम: डीएम चंपावत

Laxman Singh Bisht

Tue, Sep 12, 2023
डीएम चंपावत में जिला पुस्तकालय चंपावत का किया निरीक्षण मंगलवार को डीएम चंपावत नवनीत पांडे ने जिला मुख्यालय स्थित राजकीय पुस्तकालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पुस्तकालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से संवाद कर उन्हें मन लगाकर पढ़ाई व परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति एवं कड़ी मेहनत से ही मुकाम को हासिल किया जा सकता है। डीएम पांडे ने पुस्तकालयाध्यक्ष को निर्देश दिए की पुस्तकालय का समय से संचालन किया जाए और यहां पर मौजूद पुस्तकों को अनुक्रमण तालिका में सूचीबद्ध किया जाए। इसके अतिरिक्त जो छात्र छात्राओ को पुस्तकें घर के लिए भी उपलब्ध कराई जाए, ताकि यहां पर अध्ययन के लिए आए छात्र-छात्राओं को कोई दिक्कत न होने पाए। डीएम पांडे ने कहा कि जो विद्यार्थी रात्रि में भी पुस्तकालय में आकर पढ़ने के इच्छुक हैं उनकी सुविधा हेतु रात्रि में भी एक कार्मिक की ड्यूटी लगाई जाए। साथ ही उन्होंने शौचालय की भी नियमित साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। डीएम ने पुस्तकालय में समय समय पर इंटरेक्शन सेशन चलाये जाने के भी निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी को दिए तथा पुस्तकालय में कैरियर कॉउंसलिंग कराए जाने के भी निर्देश दिए। डीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी तथा पुस्तकालयाध्यक्ष को पुस्तकालय में आवश्यकीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु किताबें भी उपलब्ध कराए जाने के अलावा अतिरिक्त फर्नीचर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। पुस्तकालय अध्यक्ष ने अवगत कराया की वर्तमान में पुस्तकालय में लगभग 200 बच्चे प्रतिदिन अध्ययन हेतु आते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि पुस्तकालय में अतिरिक्त नवीन भवन का निर्माण हो रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि पूर्व में माननीय विधायक निधि से पुस्तकालय में फर्नीचर आदि हेतु धनराशि प्राप्त हुई, अब मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत परिसर में अतिरिक्त भवन का निर्माण हेतु ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा 66 लाख का प्रस्ताव बनाया गया है। जिसे शासन को भेजा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला पुस्तकालय का विस्तार कर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी भरत जोशी, पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह मेहता, पुस्तकालय में पाठन हेतु आये बच्चे व पुस्तकालय के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें