Monday 22nd of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:न्यायमूर्ति एन कोटेश्वर सिंह ने आईटीबीपी के जवानों एवं सेवानिवृत्ति जवानों से किया संवाद। बढ़ाया हौसला।

रुद्रपुर:साइकिलिंग में ओलंपिक मेडल को बनाए लक्ष्य : रेखा आर्या

लोहाघाट: राईकोट महर में जन सहयोग से मां झूमाधुरी व भूमिया देवता के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू ।

लोहाघाट:जनकांडे लाइब्रेरी स्किल सेंटर में नशा मुक्ति अभियान समाजसेवी राज भट्ट व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया प्रतिभाग

चंपावत:जनता मिलन में 85 शिकायतें दर्ज, जिलाधिकारी ने मौके पर दिए त्वरित समाधान के निर्देश

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : टनकपुर:दीप पाठक जैसे समर्पित कार्यकर्ताओं की वजह से भाजपा बनी विश्व की नंबर वन पार्टी :अरविंद पांडे

Laxman Singh Bisht

Fri, Aug 22, 2025

पूर्व केबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने दीप पाठक सहित भाजपा कार्यकर्ताओं से की भेंट

दीप पाठक जैसे समर्पित कार्यकर्ताओं की पार्टी को हमेशा जरूरत। दीप की नाराजगी जल्द होगी। दूर भाजपा एक परिवार:अरविंद पांडेपूर्व कैबिनेट मंत्री गदरपुर विधायक अरविंद पांडे पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष भाजपा दीप पाठक से मिलने आज शुक्रवार को उनके कार्यालय टनकपुर पहुचे। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा दीप पाठक भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान, पार्टी के लिए समर्पित एवं अनुशासित कार्यकर्ता हैं।दीप पाठक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक हैँ तथा उनके द्वारा चंपावत में भाजपा को उस वक्त से सींचा गया जब कांग्रेस पार्टी अपनी बुलंदियों पर थी और भाजपा के कार्यकर्ताओं को हर समय हर जगह दबाया जाता था उस वक्त से दीप पाठक द्वारा पार्टी के लिए लगातार संघर्ष किया गया है। पूर्व मंत्री ने बताया कि दीप पाठक जैसे निष्ठांवान् कार्यकर्त्ता का इस्तीफा देने का निर्णय मन को आहत करने वाला है भाजपा को दीप पाठक जैसे समर्पित कार्यकर्ताओं की आवश्यकता सदा से है और सदा रहेगी । पूर्व कैबिनेट मंत्री द्वारा बताया गया कि जल्द ही दीप पाठक की नाराज़गियों को दूर कर लिया जाएगा, ये भाजपा के परिवार का मामला है और परिवार मेँ नाराजगी हो सकती हैँ परन्तु वह बहुत ज्यादा समय के लिए नहीं होती हैँ, पूर्व कैबिनेट मंत्री द्वारा बताया गया उनके द्वारा दीप पाठक के विषय में संगठन के उच्च नेताओं से वार्ता की जाएगी ।उन्होंने कहा 2027 में तीसरी बार सरकार सभी कार्यकर्ताओं की एक जुटता से ही आएगी इसलिए हम सभी को विचार के साथ मजबूती से खड़ा रहना है कहा दीप पाठक जैसे मजबूत व समर्पित कार्यकर्ता की पार्टी को हर वक्त जरूरत रहती है कहा दीप पाठक जैसे कार्यकर्ताओं की वजह से आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है ।इस दौरान नरेंद्र,मनोज तिवारी,पुष्कर चंद,भूपेंद्र शाही,मोहन सिंह, मनोज आर्य,राजेंद्र कुमार,पंकज आर्य,श्याम ढेक,शुभम बोहरा,आकाश मेहरा,भुवन,हरीश मोहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे और सभी ने पूर्व मंत्री पांडे से संगठन हित में प्रदेश स्तर में अपनी भावनाएं पहुंचाने का आग्रह किया । मालूम हो पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पाठक ने पंचायत चुनाव में जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी पर भाजपा से इस्तीफा दे दिया था।

जरूरी खबरें