Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:31 व क्रिसमस पर देर रात तक बजाया डीजे तो पुलिस कार्रवाई के लिए रहे तैयार।

चंपावत:बरेली में होने वाले 30 वे उत्तरायणी मेले को लेकर जनसंपर्क अभियान शुरू। सीएम धामी करेंगे शुभारंभ

लोहाघाट:न्यायमूर्ति एन कोटेश्वर सिंह ने आईटीबीपी के जवानों एवं सेवानिवृत्ति जवानों से किया संवाद। बढ़ाया हौसला।

रुद्रपुर:साइकिलिंग में ओलंपिक मेडल को बनाए लक्ष्य : रेखा आर्या

लोहाघाट: राईकोट महर में जन सहयोग से मां झूमाधुरी व भूमिया देवता के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू ।

: मसूरी 9 वर्ष से फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Laxman Singh Bisht

Fri, Mar 24, 2023
09 वर्षों से फरार वारंटी को मसूरी पुलिस ने किया गिरफ्तार मसूरी पुलिस ने 09 वर्षों से फरार वारंटी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल हुई है। मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह ने बताया कि वर्ष 2013 मे आईपीसी की धारा 323/504 में पिछले 09 वर्षों से फरार लीचीं उर्फ तेनजिन नीमा निवासी डिक रोड़ मसूरी को मसूरी पुलिस ने देहरादून सहस्त्रधारा रोड़ स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वर्ष 2013 से उक्त मुकदमें में वांछित चल रहा था । जो लगातार फरार चल रहा था। उन्होने बताया कि न्यायालय ने उक्त अभियुक्त के विरुद्ध स्थायी गैर जमानती वारंट भी जारी किया था। जिसके अनुपालन में एसएसपी देहरादून के द्वारा इनामी और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये निर्देश दिये गये थे। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध , पुलिस अधीक्षक नगर व सीओ मसूरी के निर्देष में प्रभारी निरीक्षक मसूरी द्वारा टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा अभियुक्त के संभावित स्थानों पर दबिश दी गयी । मुखबिर के सुचना पर पुलिस टीम द्वारा लीचीं उर्फ तेनजिन नीमा के सम्बन्ध में पूछताछ की गई जिसके बाद देहरादून सहस्त्रधारा स्थित अभियुक्त के आवास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

जरूरी खबरें