Saturday 1st of November 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में बुजुर्ग हुए सम्मानित। बुजुर्गों की ली गई कुशल क्षेम ।

लोहाघाट:योग के प्रचार -प्रसार के लिए योग साधक निकले सड़कों पर।

बाराकोट:डोबाभागू मे सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम मे सुनी गई जनता की समस्या

लोहाघाट:गुरुकुलम एकेडमी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

चंपावत:युवा महोत्सव महोत्सव में कलाकारों ने दिखाया प्रतिभा का जलवा।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : यूथ कांग्रेस की बैठक भाजपा के इशारे पर मतदाताओं के कटवाए गए नाम :रमेश रौतेला

Laxman Singh Bisht

Tue, Apr 15, 2025

भाजपा के इशारे पर मतदाताओं के कटवाए गए नाम :रमेश रौतेलालोहाघाट। एनेक्सी भवन में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। जिसमें कार्यकर्ता को संगठन को मजबूत करने के टिप्स दिए। यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष चिराग फर्त्याल की अध्यक्षता और प्रकाश मेहरा के संचालन में यूथ कांग्रेस के जिला प्रभारी रमेश रौतेला ने कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में कमर कसने,संगठन को मजबूत करने के लोगों को जोड़ने पर बल दिया वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा करते हुए युवाओं की भूमिका पर विचार-विमर्श किया गया।कहा कि युवा देश की रीढ़ हैं और उन्हें राजनीतिक रूप से जागरूक और सक्रिय रहना चाहिए। यूथ कांग्रेस एक ऐसा मंच है, जहां युवा अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगा सकते हैं।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने संगठन की मजबूती के लिए एकजुट होकर कार्य करने की शपथ भी ली। वही यूथ कांग्रेस जिला प्रभारी रमेश रोतेला ने कहा कहा इस वर्ष संपन्न हुए पालिका चुनाव में हजारों मतदाताओं के नाम वोटर लिस्टों से गायब पाए गए उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा भाजपा सरकार के इशारों पर इन मतदाताओं के नाम वोटर लिस्टों से गायब किए गए हैं ।कहा जल्द इस मामले में आरटीआई लगाई जाएगी कहा भाजपा ने जनता से उनके मत का अधिकार छीना है। भाजपा चुनाव जीतने के लिए कुछ भी हथकंडे अपनाने को तैयार है। इस दौरान जीवन बिष्ट,लोकेश पांडेय,अजय गोरखा,राजू चंद्रा,आंनद मेहरा, मौजूद रहे।

जरूरी खबरें