Saturday 1st of November 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में बुजुर्ग हुए सम्मानित। बुजुर्गों की ली गई कुशल क्षेम ।

लोहाघाट:योग के प्रचार -प्रसार के लिए योग साधक निकले सड़कों पर।

बाराकोट:डोबाभागू मे सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम मे सुनी गई जनता की समस्या

लोहाघाट:गुरुकुलम एकेडमी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

चंपावत:युवा महोत्सव महोत्सव में कलाकारों ने दिखाया प्रतिभा का जलवा।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : धारचूला विधायक हरीश धामी ने पिथौरागढ़ जिला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप। फेसबुक पर किया पोस्ट।

Laxman Singh Bisht

Thu, May 29, 2025

धारचूला विधायक हरीश धामी ने पिथौरागढ़ जिला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप। फेसबुक पर किया पोस्ट।पिथौरागढ़ जिले की सीमांत धारचूला विधानसभा के कांग्रेसी विधायक हरीश धामी ने पिथौरागढ़ जिला प्रशासन पर काफी गंभीर आरोप लगाए है। विधायक धामी ने अपनी फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है ।क्या जिला प्रशासन भी सत्ता के ग़ुलाम हो गए ? आदि कैलाश की यात्रा के दौरान धारचूला एसडीएम द्वारा हमको गूंजी में तीन रूम की व्यवस्था करवाई गई ।जिसमे दो वर्तमान विधायक श्री मनोज तिवारी जी साथ में ख़ुद , पूर्व विधायक चम्पावत हिमेश जी पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गोविंद कुंजवाल जी एवम पूर्व सांसद श्री प्रदीप टम्टा जी के रहने की व्यवस्था हुई थी । जिसको पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने किसी और विभाग के कर्मचारी की बुकिंग का कारण दे कर रूम खाली करने को कहा गया इसके साथ की पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी को रास्ते में कोई भी स्कॉट नहीं दिया गया जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है । अपनी विधानसभा में जिस तरह से जिला प्रशासन का रवैया रहा है मैं विधानसभा सत्र में इसे निश्चित तौर पर विशेषाधिकार हनन के अंतर्गत उठाऊँगा । मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से कहना चाहता हूँ कि प्रदेश में विशेषाधिकार हनन के मामले हर जिले से उठ रहे है जिस पर आप ध्यान दे और उचित कार्यवाही करे । और मैं जिले में बैठे प्रशासक अधिकारियों से कहना चाहता हूँ कि सत्ता आती और जाती है ….। पिथौरागढ़ जिले में जिस भ्रष्ट अधिकारी को आपने बैठाया है उसे मैं विधानसभा सत्र में सबूत के साथ बेनकाब करूँगा ।

धन्यवाद.

जरूरी खबरें