: लोहाघाट:फोरती निवासी जगदीश पुनेठा की पंजाब में हथौड़ा मारकर हत्या
 
                
                
            फोरती निवासी जगदीश पुनेठा की पंजाब में हथौड़ा मारकर हत्या
 लोहाघाट के फोरती निवासी जगदीश चंद्र पुनेठा (55) पुत्र शिवदत्त पुनेठा की अंबाला( पंजाब) में सोमवार देर रात अज्ञात लोगों ने सर मे हथौड़ा मारकर हत्या कर दी जगदीश अंबाला में शराब की दुकान में कार्य करते थे मंगलवार को फोर्ती के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शेखर पुनेठा ने बताया आज सुबह जगदीश के साथी का उन्हें फोन आया जिसके द्वारा उन्हें जगदीश की  हत्या होने की सूचना दी गई  जिसके बाद उनके द्वारा जगदीश के परिजनों को सूचना दी गई जगदीश की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया तथा ग्रामवासी सकते में आगे गए वही जगदीश के परिजन मंगलवार को पंजाब को रवाना हो गए हैं ग्रामीणों ने बताया जगदीश काफी सौम्य स्वभाव के व्यक्ति थे जगदीश अपने पीछे पत्नी व चार बच्चों को छोड़ गए हैं उनकी एक बेटी की शादी हो चुकी है वही जगदीश 10 जून को अपने घर फोर्ती आने वाले थे पर होनी को कुछ और ही मंजूर था वहीं पंजाब पुलिस घटना की जानकारी में जुटी हुई है
लोहाघाट के फोरती निवासी जगदीश चंद्र पुनेठा (55) पुत्र शिवदत्त पुनेठा की अंबाला( पंजाब) में सोमवार देर रात अज्ञात लोगों ने सर मे हथौड़ा मारकर हत्या कर दी जगदीश अंबाला में शराब की दुकान में कार्य करते थे मंगलवार को फोर्ती के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शेखर पुनेठा ने बताया आज सुबह जगदीश के साथी का उन्हें फोन आया जिसके द्वारा उन्हें जगदीश की  हत्या होने की सूचना दी गई  जिसके बाद उनके द्वारा जगदीश के परिजनों को सूचना दी गई जगदीश की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया तथा ग्रामवासी सकते में आगे गए वही जगदीश के परिजन मंगलवार को पंजाब को रवाना हो गए हैं ग्रामीणों ने बताया जगदीश काफी सौम्य स्वभाव के व्यक्ति थे जगदीश अपने पीछे पत्नी व चार बच्चों को छोड़ गए हैं उनकी एक बेटी की शादी हो चुकी है वही जगदीश 10 जून को अपने घर फोर्ती आने वाले थे पर होनी को कुछ और ही मंजूर था वहीं पंजाब पुलिस घटना की जानकारी में जुटी हुई है
             लोहाघाट के फोरती निवासी जगदीश चंद्र पुनेठा (55) पुत्र शिवदत्त पुनेठा की अंबाला( पंजाब) में सोमवार देर रात अज्ञात लोगों ने सर मे हथौड़ा मारकर हत्या कर दी जगदीश अंबाला में शराब की दुकान में कार्य करते थे मंगलवार को फोर्ती के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शेखर पुनेठा ने बताया आज सुबह जगदीश के साथी का उन्हें फोन आया जिसके द्वारा उन्हें जगदीश की  हत्या होने की सूचना दी गई  जिसके बाद उनके द्वारा जगदीश के परिजनों को सूचना दी गई जगदीश की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया तथा ग्रामवासी सकते में आगे गए वही जगदीश के परिजन मंगलवार को पंजाब को रवाना हो गए हैं ग्रामीणों ने बताया जगदीश काफी सौम्य स्वभाव के व्यक्ति थे जगदीश अपने पीछे पत्नी व चार बच्चों को छोड़ गए हैं उनकी एक बेटी की शादी हो चुकी है वही जगदीश 10 जून को अपने घर फोर्ती आने वाले थे पर होनी को कुछ और ही मंजूर था वहीं पंजाब पुलिस घटना की जानकारी में जुटी हुई है
लोहाघाट के फोरती निवासी जगदीश चंद्र पुनेठा (55) पुत्र शिवदत्त पुनेठा की अंबाला( पंजाब) में सोमवार देर रात अज्ञात लोगों ने सर मे हथौड़ा मारकर हत्या कर दी जगदीश अंबाला में शराब की दुकान में कार्य करते थे मंगलवार को फोर्ती के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शेखर पुनेठा ने बताया आज सुबह जगदीश के साथी का उन्हें फोन आया जिसके द्वारा उन्हें जगदीश की  हत्या होने की सूचना दी गई  जिसके बाद उनके द्वारा जगदीश के परिजनों को सूचना दी गई जगदीश की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया तथा ग्रामवासी सकते में आगे गए वही जगदीश के परिजन मंगलवार को पंजाब को रवाना हो गए हैं ग्रामीणों ने बताया जगदीश काफी सौम्य स्वभाव के व्यक्ति थे जगदीश अपने पीछे पत्नी व चार बच्चों को छोड़ गए हैं उनकी एक बेटी की शादी हो चुकी है वही जगदीश 10 जून को अपने घर फोर्ती आने वाले थे पर होनी को कुछ और ही मंजूर था वहीं पंजाब पुलिस घटना की जानकारी में जुटी हुई है 
             
                     
             
             
             
             
             
             
            