: डीएम चंपावत ने युद्ध ग्रस्त देश सुड़ान मे जिले के फंसे हुए नागरिकों की सूचना प्रशासन को देने की करी अपील
चंपावत के जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने जनपद के नागरिकों से अपील की हैं कि युद्धग्रस्त देश सूडान में अगर उनके परिवार के सदस्य, रिस्तेदार, मित्र या सगे सम्बन्धी फसे हैं तो वह उनके नाम, पासपोर्ट नंबर, सूडान में मोबाइल नंबर (व्हाट्सएप) शीघ्र ही जिला प्रशासन चंपावत को उपलब्ध कराऐं। ताकि उन्हें सुरक्षित निकाले जाने हेतु कार्यवाही की जा सके।साथ ही डीएम भंडारी ने जनपद के नागरिकों सेअपील करते हुए कहा कि अगर उनके सूडान में रहने वाले परिवारजन उनके सम्पर्क में हैं, तो उन्हें अवगत कराएं कि वह दूतावास क्षेत्रों के भारतीय समुदाय समन्वयकों के संपर्क में रहे। ताकि उन्हें स्वदेश वापस लाया जा सके फिलहाल अभी तक जिले के किसी भी नागरिक की सूडान में फंसे हुए होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है