रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी जोरों पर कर्णकरायत के ग्रामीणों ने किया योग
 
                
                
            अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी जोरों पर कर्णकरायत के ग्रामीणों ने किया योग 11वे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी चंपावत जनपद में जोर-जोर से चल रही है इसी क्रम में आयुष्मान आरोग्य मन्दिर  कर्णकरायत के द्वारा कर्णकरायत के झलान देव में योग शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ ग्राम प्रधान श्रीमती सुनीता देवी के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए योग संकल्प को लिया गया  तत्पश्चात कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अनुसार  योग अनुदेशक गोकुल चौबे एवम योग  lअनुदेशिका श्रीमती लीला जोशी द्वारा सभी साधकों को योगाभ्यास कराया गया । तथा स्वस्थ रहने के लिए सभी ग्रामीणों को रोज योग करने की सलाह दी गई।
11वे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी चंपावत जनपद में जोर-जोर से चल रही है इसी क्रम में आयुष्मान आरोग्य मन्दिर  कर्णकरायत के द्वारा कर्णकरायत के झलान देव में योग शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ ग्राम प्रधान श्रीमती सुनीता देवी के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए योग संकल्प को लिया गया  तत्पश्चात कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अनुसार  योग अनुदेशक गोकुल चौबे एवम योग  lअनुदेशिका श्रीमती लीला जोशी द्वारा सभी साधकों को योगाभ्यास कराया गया । तथा स्वस्थ रहने के लिए सभी ग्रामीणों को रोज योग करने की सलाह दी गई।
 
             
                     
             
             
             
             
             
             
            