Thursday 30th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नगरू घाट पैदल मार्ग का ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सुधारीकरण

चंपावत:कलेक्ट्रेट में मूंक बधिर बच्ची के साथ आए उसके पिता व बच्ची के दुर्भाग्य पर जिलाधिकारी की उमड़ पड़ी मानवीय संव

चंपावत:भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस: डीएम मनीष कुमार

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

: डीएम के आदेश के बाद जागा पशुपालन विभाग लंपी वायरस की रोकथाम हेतु पशुओं के टीकाकरण में जुटा

Laxman Singh Bisht

Fri, Apr 28, 2023
  चंपावत जिले में आजकल लंपी वायरस ने कहर मचा रखा है जिस कारण कई मवेशी गंभीर रूप से बीमार पड़े हुए हैं तथा कई पशुओं की मौत भी हो चुकी है लोहाघाट ब्लॉक के सीमावर्ती क्षेत्रों में आजकल लंपी वायरस का काफी प्रकोप हो रहा है जिस कारण सीमावर्ती क्षेत्रों में काफी पशु बीमार पड़े हुए मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी के द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीएस भंडारी को सीमावर्ती क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर लगाकर पशुओं का उपचार करने के कड़े निर्देश दिए गए थे जिसके बाद पशुपालन विभाग जागा और पशुपालन विभाग लोहाघाट के द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके चंद के नेतृत्व में शुक्रवार को सीमावर्ती मटियानी क्षेत्र में पशु चिकित्सकों की टीम ने जाकर पशुओं का उपचार कर लंपी वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए टीकाकरण किया गया डॉ चंद् ने बताया टीम के द्वारा सीमावर्ती कायल ,मटियानी लोजनी ,सिरोड़ी ,दसलेख आदि क्षेत्रों में जाकर पशुओं का लगातार उपचार कर टीकाकरण किया जा रहा है तथा स्थिति कंट्रोल में है उन्होंने बताया शुक्रवार को भी मटियानी क्षेत्र में टीम ने जाकर 35 से 40 पशुओं का टीकाकरण किया तथा ग्रामीणों को लंपी वायरस से पशुओं के बचाव हेतु जानकारी दी गई डॉ चंद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कहीं भी लंपी वायरस का प्रकोप हो रहा है तो तुरंत पशु चिकित्सालय में संपर्क कर सकते हैं वही सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा डीएम चंपावत व पशुपालन विभाग को धन्यवाद दिया गया टीकाकरण अभियान में डॉक्टर जनक चंद, डॉ हरीश पंत ,डॉ जतिन खर्कवाल, फार्मासिस्ट पूजा विश्वकर्मा ,गोविंद तिवारी आदि शामिल रहे

जरूरी खबरें