रिपोर्ट: साहबराम : Bhojpuri Movie: काजल राघवानी और रानी चटर्जी की नई फिल्म हुई रिलीज, देवरानी- जेठानी की जोड़ी ने मचाया धमाल
 
                    Laxman Singh Bisht
Fri, Aug 22, 2025 
                
                
            Bhojpuri Movie Release: भोजपुरी सिनेमा की मशहुर अभिनेत्री काजल राघवानी और रानी चटर्जी की मूवी का रिलीज हो गई है। बड़की बहू छोटकी बहू मूवी ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। आपके इस मूवी को देखने के बाद लगेगा कि इस मूवी में देवरानी जेठानी की कभी तीखी तो कभी मीठी सी नोकझोंक दिखाई देगी।
बड़की बहू छोटकी बहू को यूट्यूब पर शेयर हुए थोड़ा ही समय बीता है और इसे 43 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। भोजपुरी फिल्मों के शौकीन धड़ल्ले से अपने कमेंट्स भी शेयर कर रहे हैं।
एक फैन ने लिखा कि बहुत शानदार ट्रेलर है इसे देखकर मजा ही आ गया। एक फैन ने कमेंट किया कि ये मूवी तो फायर मूवी है। कुछ फैन ने काजल राघवानी और रानी चटर्जी को एक साथ देखने की भी उत्सुकता जाहिर की।
 
             
             
             
             
             
             
             
            