Saturday 1st of November 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में बुजुर्ग हुए सम्मानित। बुजुर्गों की ली गई कुशल क्षेम ।

लोहाघाट:योग के प्रचार -प्रसार के लिए योग साधक निकले सड़कों पर।

बाराकोट:डोबाभागू मे सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम मे सुनी गई जनता की समस्या

लोहाघाट:गुरुकुलम एकेडमी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

चंपावत:युवा महोत्सव महोत्सव में कलाकारों ने दिखाया प्रतिभा का जलवा।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह (ग) के 416 पदों पर निकाली भर्ती

Laxman Singh Bisht

Wed, Apr 9, 2025

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह (ग) के 416 पदों पर निकाली भर्तीउत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूहों (ग) के 416 पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। जिसकी विज्ञप्ति आयोग के द्वारा जारी कर दी गई है। आयोग द्वारा सहायक समीक्षा अधिकारी (उत्तराखंड राज्यपाल सचिवालय) के 03 पद /वेक्तित्व सहायक (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) 03 पद /सहायक अधीक्षक महिला (कल्याण विभाग )5 पद /राजस्व उप निरीक्षक( पटवारी) राजस्व विभाग 119 पद /राजस्व उप निरीक्षक (लेखपाल) (राजस्व विभाग) 61 पद /ग्राम विकास अधिकारी (ग्राम्य विकास विभाग) 205 पद/ ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (पंचायती राज विभाग (16 पद /स्वागती (उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद) 3 पद/ सहायक स्वागति (उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद) 01 पद कुल 416 पदों पर भर्ती निकाली है। पदों में 15 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे तथा 15 मई को आवेदन भरने की अंतिम तिथि होगी। आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि 18 मई से 23 मई तक होगी। लिखित परीक्षा की अन्तिम तिथि 27 जुलाई 2025 होगी।

जरूरी खबरें