Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

Laxman Singh Bisht

Wed, Oct 15, 2025

टनकपुर 09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में एसओजी टीम द्वारा बिचई पुलिया के निकट टनकपुर बनबसा मार्ग से चैकिंग के दौरान 02 नशा तस्करों को 09.36 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोईन) के साथ गिरफ्तार किया गया। मामले मे दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली टनकपुर में सुसंगत धारओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने पवन वाल्मिकी पुत्र कालीचरण निवासी वार्ड नंबर 09 थाना टनकपुर जिला चम्पावत से04.58 ग्राम अवैध स्मैक तथा चन्द्रपाल पुत्र भोलेनाथ निवासी हरिपुर थाना माधोटांडा हाल हनुमानगढी मन्दिर थाना टनकपुर जिला चम्पावत से 04.78 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है।

पुलिस टीम-

1-उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट प्रभारी SOG

2.हे0कानि0 मतलुब खान SOG

3.कानि0 कुलदीप सिंह. SOG

4.कानि0 सूरज कुमार SOG 5.कानि0 गिरीश भट्ट (सर्विलांस)

जरूरी खबरें