: लोहाघाट के डीएवी स्कूल के शुभम उपरेती बने सीबीएसई के इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के चंपावत जिले के टॉपर
लोहाघाट के डीएवी स्कूल के शुभम उप्रेती ने सीबीएसई की इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 97% अंक प्राप्त कर चंपावत जिले के टॉपर बने शुभम के पिता पितांबर उपरेती जल संस्थान में कार्यरत है और मां तनुजा उपरेती ग्रहणी है शुभम ने बताया वह इंजीनियर बनना चाहते हैं जिसके लिए वे अभी से मेहनत कर रहे हैं शुभम ने बताया वह सफलता हासिल करने के लिए नियमित 8 घंटे रोज पढ़ाई करते हैं तथा उन्होंने कभी ट्यूशन का सहारा नहीं लिया शुभम की इस शानदार उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाइयां दी तथा भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करी वहीं केंद्रीय विद्यालय लोहाघाट की नेहा अधिकारी और टनकपुर के सेंट फ्रांसिस स्कूल की भूमि साहनी ने 96.2% अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है इसके अलावा लोहाघाट के ऑकलैंड पब्लिक स्कूल के नवनीत पंत ने 96% अंक हासिल कर जिले में तीसरा स्थान पाया होनहारो की इस सफलता पर लोगों ने बधाइयां दी है वही नौनिहालों ने अपनी इस शानदार सफलता से अपने विद्यालय व अपने नगर का मान बढ़ाया है वही होनहारो ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व परिजनों को दिया है