: लोहाघाट: कनेडी गांव के कालेशन मंदिर में महिलाओं की भव्य कलश यात्रा के साथ ही श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
 लोहाघाट के कनेडी गांव के कालेशन मंदिर में नौ दिवसीय संगीत मय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है। महिलाओं ने कुमाऊनी पारंपरिक परिधानों में सजधज कर कनेडी गांव से विभिन्न मार्गो से होते हुए कालेशन मंदिर तक मां भगवती और भोले के जयकारों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली। मंदिर में पुरोहित शंकर तिवारी ने गणेश पूजन,कलश पूजन के साथ धार्मिक अनुष्ठान पूजा-अर्चना संपन्न कराई।
लोहाघाट के कनेडी गांव के कालेशन मंदिर में नौ दिवसीय संगीत मय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है। महिलाओं ने कुमाऊनी पारंपरिक परिधानों में सजधज कर कनेडी गांव से विभिन्न मार्गो से होते हुए कालेशन मंदिर तक मां भगवती और भोले के जयकारों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली। मंदिर में पुरोहित शंकर तिवारी ने गणेश पूजन,कलश पूजन के साथ धार्मिक अनुष्ठान पूजा-अर्चना संपन्न कराई।
 पूजा में एल एम जोशी, महिमा जोशी,डा, सुधाकर जोशी, पूर्णिमा जोशी बैठे। महिलाओं ने मंदिर में देव आधारित झोडे झुमटों का गायन किया। दोपहर बाद कथावाचक व्यास आचार्य रमेश चंद्र तिवारी ने कथा का प्रवचन करते हुए कहा कि जब अनंत जन्मों के हमारे पुण्य उदय होते हैं। तब हमें भागवत कथा श्रवण करने का अवसर प्राप्त होता है। भागवत कथा को पुराणों में प्रेत पीड़ा विनाशनी कहा गया है।
पूजा में एल एम जोशी, महिमा जोशी,डा, सुधाकर जोशी, पूर्णिमा जोशी बैठे। महिलाओं ने मंदिर में देव आधारित झोडे झुमटों का गायन किया। दोपहर बाद कथावाचक व्यास आचार्य रमेश चंद्र तिवारी ने कथा का प्रवचन करते हुए कहा कि जब अनंत जन्मों के हमारे पुण्य उदय होते हैं। तब हमें भागवत कथा श्रवण करने का अवसर प्राप्त होता है। भागवत कथा को पुराणों में प्रेत पीड़ा विनाशनी कहा गया है।
 जिसने जीवन भर पाप ही पाप किए हों, उस पापी का उद्धार भी भागवत श्रवण के द्वारा संभव है। भागवत कथा में क्षेत्र के समस्त ग्रामीणों के द्वारा सहयोग किया जा रहा है ग्रामीणों ने समस्त क्षेत्रवासियों से भागवत कथा का आनंद उठाने की अपील करी है इस दौरान मोहित पाठक, ललित मोहन ,दीप चंद्र जोशी, प्रदीप जोशी, प्रकाश जोशी, कैलाश जोशी, प्रमोद जोशी,मनोज जोशी, जोगादत्त जोशी ,भुवन पांडे, नरेश पांडे,
जिसने जीवन भर पाप ही पाप किए हों, उस पापी का उद्धार भी भागवत श्रवण के द्वारा संभव है। भागवत कथा में क्षेत्र के समस्त ग्रामीणों के द्वारा सहयोग किया जा रहा है ग्रामीणों ने समस्त क्षेत्रवासियों से भागवत कथा का आनंद उठाने की अपील करी है इस दौरान मोहित पाठक, ललित मोहन ,दीप चंद्र जोशी, प्रदीप जोशी, प्रकाश जोशी, कैलाश जोशी, प्रमोद जोशी,मनोज जोशी, जोगादत्त जोशी ,भुवन पांडे, नरेश पांडे,
 लोकेश जोशी, आशुतोष जोशी, महेन्द्र सिंह, व्यास रमेश चंद्र तिवारी, शंकर चंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे
लोकेश जोशी, आशुतोष जोशी, महेन्द्र सिंह, व्यास रमेश चंद्र तिवारी, शंकर चंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे 
             
                     
             
             
             
             
             
             
            