रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : पुलिस कप्तान ने टनकपुर सर्किल के समस्त अधिकारियो व विवेचकों का लिया ओआर (OR)
पुलिस कप्तान ने टनकपुर सर्किल के समस्त अधिकारियो व विवेचकों का लिया ओआर (OR)
एस 0पी चंपावत अजय गणपति द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से सर्किल टनकपुर के अधिकारियों एवं समस्त विवेचकों का ओआर (OR )लिया गया ।OR में क्षेत्राधिकारी टनकपुर, प्रभारी निरीक्षक टनकपुर, थानाध्यक्ष बनबसा सहित सभी विवेचक उपस्थित रहे।पुलिस अधीक्षक द्वारा टनकपुर सर्किल के थाना प्रभारियों एवं विवेचकों को निम्न आदेश निर्देश दिये गए—
*एनडीपीएस एक्ट के कमर्शियल मात्रा से संबंधित अभियोग*
👉ऐसे अभियोगों की विवेचना अत्यंत गंभीरता से की जाए।
👉संबंधित विभागों से समयबद्ध पत्राचार कर उनकी रिपोर्ट प्राप्त की जाए।
👉Forward linkage एवं Backward linkage की गहन जांच कर आपूर्ति श्रृंखला का खुलासा किया जाए।
👉साक्ष्य संकलन करते हुए धारा 27A एवं 29 के अंतर्गत आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
*साइबर अपराध से संबंधित विवेचना*
👉अभियोग पंजीकरण के उपरांत तत्काल बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर एवं अन्य डिजिटल पहचान की तस्दीकी कर ली जाए।
👉आईटी एक्ट एवं साइबर अपराध की जांच के दौरान डिजिटल साक्ष्य मानक प्रक्रिया के अनुरूप एकत्रित किए जाएं।
👉आवश्यकतानुसार तकनीकी सेल एवं साइबर टीम से समय पर समन्वय स्थापित किया जाए।
*गुमशुदगी से संबंधित मामले*
👉मुख्यालय द्वारा जारी SOP का पूर्ण पालन करते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
👉प्रत्येक गुमशुदगी की विवेचना समयबद्ध रूप से पूर्ण कर परिवारजनों को नियमित रूप से अपडेट किया जाए।
*एक्सीडेंट (दुर्घटना) संबंधित अभियोग*
👉MACT रिपोर्ट एवं IRAD से संबंधित विवरण समयानुसार प्रेषित किए जाएं।
👉किसी भी स्तर पर अनावश्यक विलंब न किया जाए।
*लंबित विवेचनाएं*
👉किसी भी अभियोग को बिना कारण लंबित न रखा जाए।
👉समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण विवेचना के लिए प्रत्येक विवेचक उत्तरदायी रहेगा।
🔹OR मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत निम्न महत्वपूर्ण निर्देश निर्गत किए गए—
👉माह में कम से कम दो बार सीएलजी मेंबर्स के साथ मीटिंग अवश्य आयोजित की जाए।
👉समय-समय पर आम जनमानस के साथ गोष्ठी कर उनके साथ बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए।
👉अपराध से संबंधित प्राप्त छोटी से छोटी सूचना पर भी तत्काल मौके पर पहुँचकर आवश्यक तथ्यों को संकलित किया जाए तथा विधिवत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
👉थाना क्षेत्र के गांवों एवं मोहल्लों का नियमित भ्रमण किया जाए।
👉जिन क्षेत्रो में सीसीटीवी कैमरे स्थापित नहीं हैं, वहां जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों के साथ बैठक कर आपसी समन्वय से कैमरे स्थापित कराए जाएं।
👉संवेदनशील/प्रभावित क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार आवश्यक गश्त एवं ड्यूटी सुनिश्चित की जाए।