Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

चंपावत:वर्षों की प्रतीक्षा खत्म: डीएम के निर्देश पर अभिषेक को एक दिन में मिली मार्कशीट!

चंपावत:पेयजल लाइन निर्माण कार्य प्रगति पर, सड़कों की मरम्मत शीघ्र—यूयूएसडीए विभाग

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : पाटी:क्षेत्र पंचायत पाटी की बैठक में गूंजे ग्रामीण समस्याओं के मुद्दे।

Laxman Singh Bisht

Tue, Dec 23, 2025

क्षेत्र पंचायत पाटी की बैठक में गूंजे ग्रामीण समस्याओं के मुद्दे।

पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली को लेकर जनप्रतिनिधियों ने रखी बेबाक राय।

ग्रामीण जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी संयोग एवं समन्वय से गांव को दे नई दिशा व दशा - विधायक लोहाघाट। क्षेत्र पंचायत, पाटी की बैठक में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, विद्युत, घर-घर जल योजना (स्वजल) सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी ज्वलंत समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। बैठक का आयोजन ब्लॉक प्रमुख शंकर सिंह अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया, जबकि संचालन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दीपक जोशी ने किया।बैठक में ग्रामीण विकास से जुड़े अनेक मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई। ब्लॉक प्रमुख शंकर सिंह अधिकारी ने सदन की ओर से क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य अशोक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती सहित सभी अधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने सदस्यों से सदन की गरिमा और मर्यादा बनाए रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में अपनी बात रखने का आग्रह किया।ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि एक-दूसरे के पूरक हैं तथा दोनों के सहयोग से ही गांवों का समुचित विकास संभव है।मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती ने कहा कि ग्राम पंचायतों में आयोजित खुली बैठकों में आम सहमति से पारित प्रस्तावों को ही क्षेत्र पंचायत की बैठक में विचारार्थ रखा जाता है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने पीएमजीएसवई एवं विभिन्न विभागीय कार्यों की भी समीक्षा की। करीब तीन घंटे तक चली बैठक में लगभग 50 प्रस्ताव पारित किए गए। मॉडल जिले के सबसे बड़े ग्रामीण सदन में इस दौरान महिला प्रतिनिधियों की उपस्थिति पुरुषों की तुलना में कम देखने को मिली।क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रत्येक ब्लॉक की अपनी भौगोलिक और सामाजिक परिस्थितियां होती हैं। इन्हें ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ तालमेल बनाकर ऐसी ठोस कार्य योजनाएं तैयार करनी चाहिए, जिससे गांवों के आम लोगों को सीधा लाभ मिले।विधायक ने कहा कि इस सदन में कई नए और युवा जनप्रतिनिधि चुनकर आए हैं, जिनमें कुछ नया करने का जज्बा है। जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को उनकी भावनाओं को समझते हुए ऐसी कार्यसंस्कृति विकसित करनी होगी कि आज बीडीसी में रखे गए प्रस्तावों पर तीन माह बाद होने वाली अगली बैठक में दोबारा चर्चा की आवश्यकता न पड़े। सदन की गरिमा और गौरव बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। इससे पूर्व नव नियुक्त खंड विकास अधिकारी मोनिका पाल का सभी सदस्यों ने तालियों के साथ स्वागत किया। बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख खड़क सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

जरूरी खबरें