रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : पंचेश्वर:धारदार दराती से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार,l
 
                
                
            धारदार दराती से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार,l एसपी चंपावत अजय गणपति- पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चंपावत द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारीयों को अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजीकृत गंभीर अपराधों में कुशल विवेचना करते हुए साक्ष्य एकत्र कर अभियुक्तों के विरुद्ध नियम अनुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।एसपी के निर्देश पर कोतवाली पंचेश्वर में कोतवाली पंचेश्वर में पंजीकृत  धारा 118(2), 115(2), 352, 351, 131  BNS बनाम राजेंद्र गिरी में विवेचना  व साक्ष्य संकलन करते हुए आज  18 अगस्त 2025 को  अभियुक्त राजेंद्र गिरी पुत्र स्वर्गीय बहादुर गिरी  निवासी - ग्राम खिड़ी , पीपलखान, थाना कोतवाली पंचेश्वर जनपद चंपावत आयु 25 वर्ष  को पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर नियमानुसार  गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पुलिस ने अभियुक्त की निशान देही के आधार पर घटना में प्रयुक्त, "धारदार दराती"  को भी बरामद कर लिया गया है। न्यायालय ने अभियुक्त की 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है  मामले की विवेचना उ0नि0 हेमंत सिंह कठेत  थानाध्यक्ष पंचेश्वर के द्वारा की जा रही है। अभियोग में  विवेचना कार्य व अन्य साक्ष्य संकलन प्रचलित है। घटना 24जुलाई 2025 की है आरोपी के द्वारा दराती से हमला कर शीतल गिरी (40) पुत्र कुंवर गिरी निवासी खीड़ी को घायल कर दिया था।पुलिस टीम मे उ0नि0 हेमंत सिंह कठेत - थानाध्यक्ष पंचेश्वर विवेचक, का 0राजेंद्र गिरी , का 0पवन वर्मा व पीआरडी गोपाल पुजारी शामिल रहे।
एसपी चंपावत अजय गणपति- पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चंपावत द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारीयों को अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजीकृत गंभीर अपराधों में कुशल विवेचना करते हुए साक्ष्य एकत्र कर अभियुक्तों के विरुद्ध नियम अनुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।एसपी के निर्देश पर कोतवाली पंचेश्वर में कोतवाली पंचेश्वर में पंजीकृत  धारा 118(2), 115(2), 352, 351, 131  BNS बनाम राजेंद्र गिरी में विवेचना  व साक्ष्य संकलन करते हुए आज  18 अगस्त 2025 को  अभियुक्त राजेंद्र गिरी पुत्र स्वर्गीय बहादुर गिरी  निवासी - ग्राम खिड़ी , पीपलखान, थाना कोतवाली पंचेश्वर जनपद चंपावत आयु 25 वर्ष  को पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर नियमानुसार  गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पुलिस ने अभियुक्त की निशान देही के आधार पर घटना में प्रयुक्त, "धारदार दराती"  को भी बरामद कर लिया गया है। न्यायालय ने अभियुक्त की 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है  मामले की विवेचना उ0नि0 हेमंत सिंह कठेत  थानाध्यक्ष पंचेश्वर के द्वारा की जा रही है। अभियोग में  विवेचना कार्य व अन्य साक्ष्य संकलन प्रचलित है। घटना 24जुलाई 2025 की है आरोपी के द्वारा दराती से हमला कर शीतल गिरी (40) पुत्र कुंवर गिरी निवासी खीड़ी को घायल कर दिया था।पुलिस टीम मे उ0नि0 हेमंत सिंह कठेत - थानाध्यक्ष पंचेश्वर विवेचक, का 0राजेंद्र गिरी , का 0पवन वर्मा व पीआरडी गोपाल पुजारी शामिल रहे।
 
             
                     
             
             
             
             
             
             
            