Wednesday 29th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:रामेश्वर घाट में वन निगम के टाल में लकड़ियो का टोटा शवदाह में हो रही है दिक्कत

लोहाघाट:ज्ञानदीप और विवेकानंद विद्या मंदिर के बीच होगा अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला

बाराकोट: प्रसिद्ध रंग कर्मी निर्मल सिंह अधिकारी (पोस्टमैन चाचा) का निधन क्षेत्र में शोक की लहर।

डीएम के निर्देश पर ग्रामीणों को राहत जल संस्थान ने निडील में पाइपलाइन मरम्मत कार्य किया शुरू

चंपावत:डीएम ने गंगा समिति की बैठक में दिए कड़े निर्देश स्वच्छता व गंगा संरक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं

रिपोर्ट:जगदीश जोशी : डीएम के निर्देश पर ग्रामीणों को राहत जल संस्थान ने निडील में पाइपलाइन मरम्मत कार्य किया शुरू

Laxman Singh Bisht

Wed, Oct 29, 2025

ग्रामीणों को राहत जल संस्थान ने निडील में पाइपलाइन मरम्मत कार्य किया शुरू जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशानुसार, जल संस्थान चंपावत के अधिशासी अभियंता अशोक स्वरूप ने बुधवार को ग्राम पंचायत निडील का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षतिग्रस्त पेयजल पाइपलाइन की मरम्मत कार्य की प्रगति का गहन निरीक्षण किया और अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।अधिशासी अभियंता ने बताया कि ग्राम पंचायत निडील में पेयजल आपूर्ति बाधित होने का प्रमुख कारण पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने से हुआ रिसाव है। उन्होंने कहा कि जल संस्थान की टीम जेसीबी मशीन की सहायता से मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर कर रही है, जिसमें क्षतिग्रस्त पाइपों को निकालकर नए पाइप स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि ग्रामवासियों को शीघ्र ही स्वच्छ एवं निर्बाध पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।निरीक्षण के दौरान श्री स्वरूप ने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएँ और सुझाव सुने। ग्रामीणों ने जल आपूर्ति के समय, जल गुणवत्ता और वितरण व्यवस्था से संबंधित मुद्दे उठाए। अधिशासी अभियंता ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि न केवल वर्तमान समस्या का त्वरित समाधान किया जाएगा, बल्कि भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए दीर्घकालिक समाधान और तकनीकी सुधारों पर भी कार्य किया जाएगा।

जरूरी खबरें