Thursday 30th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:रामेश्वर घाट में वन निगम के टाल में लकड़ियो का टोटा शवदाह में हो रही है दिक्कत

लोहाघाट:ज्ञानदीप और विवेकानंद विद्या मंदिर के बीच होगा अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला

बाराकोट: प्रसिद्ध रंग कर्मी निर्मल सिंह अधिकारी (पोस्टमैन चाचा) का निधन क्षेत्र में शोक की लहर।

डीएम के निर्देश पर ग्रामीणों को राहत जल संस्थान ने निडील में पाइपलाइन मरम्मत कार्य किया शुरू

चंपावत:डीएम ने गंगा समिति की बैठक में दिए कड़े निर्देश स्वच्छता व गंगा संरक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:रोडवेज कर्मियों ने प्रबंधन पर लगाए बसों में घटिया पार्ट्स लगाने के गंभीर आरोप। पहले पायदान से 13 वे पायदान

Laxman Singh Bisht

Wed, Oct 29, 2025

रोडवेज कर्मियों ने प्रबंधन पर लगाए बसों में घटिया पार्ट्स लगाने के गंभीर आरोप।

पहले पायदान से 13 वे पायदान पर खिसका लोहाघाट डिपो।उत्तराखंड परिवहन निगम के लोहाघाट डिपो ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।डिपो जहां पहले नंबर पर था अब वह 13 वे नंबर पर आ चुका है। लोहाघाट डिपो की बसें जहां तहां रास्ते में खराब होकर खड़ी हो जाती है जिसका खामीयाजा यात्रियों को भुगतना पड़ता है। डिपो के रोडवेज कर्मियों ने इसका जिम्मेदार परिवहन निगम प्रबंधन को बताया है। रोडवेज कर्मियों ने कहा वर्कशॉप में बसों की ठीक से देखभाल नहीं की जाती है। बस में डुप्लीकेट स्पेयर पार्ट्स का प्रयोग किया जाता है जो लगाने के मात्र दो-चार दिन या अधिक से अधिक एक हफ्ते में खराब हो जाते है। जिस कारण बसें रास्ते में खराब होकर खड़ी हो जाती है। रोडवेज कर्मियों ने कहा अधिकारियों के द्वारा उनकी बातें नहीं सुनी जाती है। जिस कारण आज लोहाघाट डिपो पहले पायदान से खिसक कर 13 वे पायदान में पहुंच चुका है। जनता का विश्वास रोडवेज की बसों से उठने लगा है लोग अब टैक्सी में ज्यादा सफर करना पसंद कर रहे है। कहा अगर यही हाल रहा तो एक दिन लोहाघाट डिपो मे ताला लटक जाएगा। रोडवेज कर्मियों ने निगम प्रबंधन के अधिकारियों से उच्च गुणवत्ता के स्पेयर पार्ट्स देने तथा बसों की ढंग से देखभाल व मरम्मत करने की मांग की है। कहा चालक परिचालक पूरी मेहनत करते हैं पर बसों की कंडीशन ठीक ना होने से उनकी मेहनत पर पानी फिर जाता है। रोडवेज कर्मियों ने कहा डिपो को नई बसों की सख़्त आवश्यकता है ।कई बसें खराब होकर वर्कशॉप में खड़ी हुई है। वहीं क्षेत्र वासियों ने सरकार से डिपो को नई बसे देने तथा बसों की अच्छे से देखभाल करने व उच्च गुणवत्ता युक्त स्पेयर पार्ट्स की आपूर्ति करने की मांग की है । मामले में लोहाघाट डिपो के एजीएम धीरज वर्मा ने बताया स्पेयर पार्ट्स निगम प्रबंधन के द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं कई बार प्रबंधन को उच्च गुणवत्ता युक्त स्पेयर पार्ट्स भेजने के लिए पत्र लिखा जा चुका है पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

जरूरी खबरें