Thursday 30th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नगरू घाट पैदल मार्ग का ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सुधारीकरण

चंपावत:कलेक्ट्रेट में मूंक बधिर बच्ची के साथ आए उसके पिता व बच्ची के दुर्भाग्य पर जिलाधिकारी की उमड़ पड़ी मानवीय संव

चंपावत:भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस: डीएम मनीष कुमार

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : नैनीताल :मूसाताल में डूबने एयरफोर्स के दो जवानो की मौत पठान कोट से नैनीताल घूमने आए थे।

Laxman Singh Bisht

Thu, Jul 3, 2025

नैनीताल मूसाताल में डूबने एयरफोर्स के दो जवानो की मौत पठान कोट से नैनीताल घूमने आए थे।नैनीताल जिले के भीमताल ब्लॉक के चांफी के मुसाताल में गुरूवार को बड़ा हादसा हो गया। भारतीय वायुसेना के चार जवानों में से दो की ताल में डूबने से मौत हो गई, जबकि दो को बचा लिया गया। जवान चार युवतियों के साथ आठ सदस्यीय दल के रूप में पठानकोट से नैनीताल घूमने आए थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार चारों जवान मुसाताल ताल में नहाने उतरे। इस दौरान साहिल और प्रिंस यादव नाम के जवान गहराई में चले जाने के कारण डूबने लगे। उन्हें बचाने के लिए साथ मौजूद सौरभ सिंह और बृजेंद्र भी ताल में कूदे, लेकिन वे भी पानी में फंस गए। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद और सतर्कता से सौरभ और बृजेंद्र की जान बचा ली गई, लेकिन साहिल और प्रिंस यादव की डूबने से मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही भीमताल पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों जवानों के शव पानी से बाहर निकाले गए। सीओ भीमताल प्रमोद साह ने बताया कि सभी युवक वायुसेना में सेवारत हैं और पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन से नैनीताल भ्रमण पर आए थे।सीओ साह ने बताया कि दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, हादसे की जानकारी जवानों की यूनिट को भी भेज दी गई है, ताकि आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा सकें।इस दुखद घटना के बाद प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि किसी भी जलस्रोत में उतरने से पहले उसकी गहराई और सुरक्षा की जानकारी अवश्य लें। अनजान जगहों में तैराकी या स्नान से जान का खतरा हो सकता है।

जरूरी खबरें