Thursday 30th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नगरू घाट पैदल मार्ग का ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सुधारीकरण

चंपावत:कलेक्ट्रेट में मूंक बधिर बच्ची के साथ आए उसके पिता व बच्ची के दुर्भाग्य पर जिलाधिकारी की उमड़ पड़ी मानवीय संव

चंपावत:भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस: डीएम मनीष कुमार

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

: पूर्ण विधि-विधान के साथ खुले भगवान बद्री विशाल के कपाट हजारों भक्त रहे मौजूद

Laxman Singh Bisht

Thu, Apr 27, 2023
विधि-विधान अनुसार खुले भगवान बद्री विशाल धाम के कपाट। विधि-विधान अनुसार खुले आज भगवान बद्री विशाल जी के धाम के कपाट जिस धाम के कपाट आज से करीबन 6 महीनों के लिए आम श्रद्धालुओं के लिए खुल चुके हैं बड़ी बात तो यह है कि भगवान बद्री विशाल जी के धाम के कपाट आज सुबह ब्रह्म मुहूर्त के साथ 7:10 मिनट पर खुले जिसके चलते भगवान बद्री विशाल जी के धाम में हजारों तीर्थयात्री कपाट खुलने के साक्षी बने। भगवान बद्री विशाल जी के धाम को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया था और नारायण धाम आज के दिन बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहा था सुबह 4:00 बजे से ही विशेष पूजा का आयोजन की शुरुआत हो गई थी। जय बद्री विशाल जी के जयकारों से पूरा बद्री पुरी आज के दिन गूंज उठा। बड़ी बात तो यह भी है कि आज के दिन सभी भक्तों ने दिव्य ज्योति के भी दर्शन प्राप्त किए बता दें कि जो दिव्य ज्योति करीबन 6 महीनों से यूं ही दिन रात जल रही थी जिसके दर्शन आज लगभग सभी भक्तों ने दर्शन प्राप्त किया।। तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरह से आज के दिन भगवान बद्रीविशाल जी के धाम को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है देख सकते हैं आप तस्वीरों में किस तरह से नारायण धाम के आज के दिन आम श्रद्धालुओं के लिए कपाट खुल चुके हैं हजारों तीर्थयात्री दिखाई दे रहे हैं नारायण धाम में किस तरह से जयकारे लग रहे हैं पूरे बद्री पुरी में। यह आप तस्वीरों में अंदाजा लगा सकते हैं।

जरूरी खबरें