Thursday 23rd of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट व चंपावत में धूमधाम से मनाया गया भाई दूज बहनों ने की भाइयों की पूजा।

रीठासाहिब:सीओ ने पुलिस कर्मियों को कराया शस्त्र जोड़ने खोलने का अभ्यास कराई बलवा ड्रिल।पुलिस कर्मियों को फिट रहने क

बाराकोट:झिरकूनी में उल्टी दस्त का प्रकोप जारी गंभीर हालत में बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती।

लोहाघाट:बगोटी के काकनिया में सड़क तो सड़क पैदल चलने तक के लिए नहीं है ढंग के रास्ते।

छोटी बहन से शादी न करने पर गुस्साई भाभी ने देवर का काटा प्राइवेट पार्ट। देवरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:मां भगवती मंदिर मडलक से युवाओ ने मां भगवती के खाली डोले को पहुंचाया मचपीपल बगोटी।

Laxman Singh Bisht

Wed, Oct 22, 2025

मां भगवती मंदिर मडलक से युवाओ ने मां भगवती के खाली डोले को पहुंचाया मचपीपल बगोटी।

23 अक्टूबर को डोले में सवार होगी मां भगवती।

बग्वाली मेल को लेकर सीमांत क्षेत्र में उत्साह बड़ी तादात में पहुंचे प्रवासी।23 अक्टूबर को भैया दूज के अवसर पर लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत मडलक में होने जा रहे प्रसिद्ध बग्वाली मेल को लेकर सीमांत क्षेत्र में ग्रामीणों की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। क्षेत्र के पंडित प्रवीन पांडे ने बताया मंगलवार को युवाओं के द्वारा काफी जोश खरोश व मां भगवती के जयकारों के साथ मां भगवती के खाली रथ को मडलक के भगवती मंदिर से मचपीपल बगोटी पहुंचाया गया। पंडित पांडे ने बताया 23 अक्टूबर को होने जा रहे बग्वाली मेले के दिन मां भगवती रथ में विराजमान होगी और भक्तों के द्वारा ढोल नगाड़ों व मां के जयकारों के साथ रस्सों के सहारे उबड़ खाबड़ रास्तों को पार कर मां के डोले को भगवती मंदिर मडलक लाया जाएगा। उन्होंने बताया भगवती मंदिर मडलक प्रांगण में विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा ।जिसमें सीमांत क्षेत्र के हजारों लोग शामिल होंगे तथा 24 अक्टूबर को बग्वाली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक टीमों के द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा। बग्वाली मेल को लेकर सीमांत क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है । मंदिर कमेटी के द्वारा सभी क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में आकर मां भगवती का आशीर्वाद लेने व कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है। तो वही बड़ी संख्या में प्रवासी अपने गांव पहुंचे हुए है। इस दौरान दीनानाथ पांडे ,मनोहर राम ,जय राम ,भास्कर पांडे ,बसंत पुजारी, दीपक पांडे ,सतीश पांडे ,मनीष पांडे ,सुमित जोशी, प्रीतम राम, मुकेश पांडे, राहुल पुजारी, प्रमोद कुमार सहित कई युवा मौजूद रहे।

जरूरी खबरें