Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

चंपावत:वर्षों की प्रतीक्षा खत्म: डीएम के निर्देश पर अभिषेक को एक दिन में मिली मार्कशीट!

चंपावत:पेयजल लाइन निर्माण कार्य प्रगति पर, सड़कों की मरम्मत शीघ्र—यूयूएसडीए विभाग

पाटी:क्षेत्र पंचायत पाटी की बैठक में गूंजे ग्रामीण समस्याओं के मुद्दे।

चंपावत:कल 24 दिसंबर को सिप्टी में लगेगा ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ बहुउद्देशीय शिविर

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:तीन दिवसीय समावेशी शिक्षा कार्यशाला का समापन, प्रतिभागियों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

Laxman Singh Bisht

Tue, Dec 23, 2025

तीन दिवसीय समावेशी शिक्षा कार्यशाला का समापन, प्रतिभागियों को वितरित किए गए प्रमाण पत्रजिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) लोहाघाट में आयोजित तीन दिवसीय समावेशी शिक्षा अभिमुखीकरण कार्यशाला का आज विधिवत समापन हो गया। समापन अवसर पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ. अविनाश शर्मा ने कहा कि समावेशी शिक्षा का उद्देश्य विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ना है। उन्होंने प्रतिभागियों से अपील की कि वे प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त ज्ञान और अनुभवों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में व्यवहार में लाएँ, ताकि प्रत्येक बच्चे को समान एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता शिवराज सिंह तड़ागी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक, समग्र शिक्षा अभियान, जसवंत पोखरिया ने जनपद में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों, योजनाओं एवं नवाचारों की जानकारी दी तथा उनके प्रभाव पर प्रकाश डाला।प्रशिक्षण संयोजक नवीन उपाध्याय ने तीन दिवसीय कार्यशाला के दौरान सम्पन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण से शिक्षकों में दिव्यांग एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के प्रति संवेदनशीलता और व्यावहारिक समझ विकसित होगी।वहीं प्रवक्ता लता आर्या ने समावेशी शिक्षा में आईसीटी के प्रभावी उपयोग पर अपने विचार साझा किए। डॉ. पारुल शर्मा ने समावेशी शिक्षा के अंतर्गत तैयार की जाने वाली केस स्टडी के महत्व एवं उसकी प्रक्रिया पर प्रकाश डाला।समापन सत्र में प्रतिभागियों की ओर से वंदना जोशी और शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त शिक्षक नरेश जोशी ने कार्यशाला पर अपना फीडबैक प्रस्तुत करते हुए इसे अत्यंत उपयोगी, व्यवहारिक एवं शिक्षकों के लिए मार्गदर्शक बताया।कार्यशाला में कृपाल सिंह, त्रिभुवन पंत, प्रदीप जोशी, निरंजना बोहरा, अंकिता गोस्वामी सहित अनेक शिक्षक एवं प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और विद्यालयों में समावेशी शिक्षा को प्रभावी रूप से लागू करने का संकल्प लिया गया।

जरूरी खबरें