रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट :ग्रोथ सेंटर लोहाघाट में 50 दिनी डिजाइन विकास प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ समापन। प्रशिक्षण भी रोजगार भी।
 
                
                
            दर्जा राज्य मंत्री पांडे व पालिका अध्यक्ष वर्मा ने पीएम मोदी के लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने की पहल का किया स्वागत। भारतीय  वस्त्र मंत्रालय के तत्वावधान में चम्पावत जिले के लोहाघाट मे 50 दिवसीय डिजाइन विकास  प्रशिक्षण कार्यशाला का आज बुधवार 27 अगस्त को समापन हो गया है । जिले के लोहाघाट स्थित ग्रोथ सेंटर में  लौह शिल्प पर आधारित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि वन विकास परिषद के उपाध्यक्ष दर्जा मंत्री श्याम नारायण  पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी ने किया । इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के 30 से अधिक महिला पुरुष लोह  शिल्पियों ने प्रतिभाग किया ।
भारतीय  वस्त्र मंत्रालय के तत्वावधान में चम्पावत जिले के लोहाघाट मे 50 दिवसीय डिजाइन विकास  प्रशिक्षण कार्यशाला का आज बुधवार 27 अगस्त को समापन हो गया है । जिले के लोहाघाट स्थित ग्रोथ सेंटर में  लौह शिल्प पर आधारित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि वन विकास परिषद के उपाध्यक्ष दर्जा मंत्री श्याम नारायण  पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी ने किया । इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के 30 से अधिक महिला पुरुष लोह  शिल्पियों ने प्रतिभाग किया ।  जिन्हें  लौहशिल्प से आधुनिक  साज सज्जा  के निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। ताकि वे भविष्य में इसमे निपुण बन कर स्वरोजगार कर सके । समापन अवसर पर बोलते हुए दर्जा मंत्री पाण्डेय ने कहा कि भारत सरकार द्वारा स्थानीय शिल्पीयो को आगे बढ़ाने के लिए 50 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया है जो लोह शिल्प के बहुत सुंदर उत्पाद  बना रहे है । उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण माननीय  प्रधानमंत्री  के लोकल फॉर वोकल की परिकल्पना को  परिलक्षित करता है । कार्यक्रम में भारत सरकार हस्तशिल्प मंत्रालय के  डिजाइनर सौरव  मिश्रा  ने बताया कि  भारत सरकार के हस्तशिल्प द्वारा जिले के लोहाघाट ग्रोथ सेंटर में लौह शिल्प पर 50 दिवसीय डिजाइनिंग एव डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया
जिन्हें  लौहशिल्प से आधुनिक  साज सज्जा  के निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। ताकि वे भविष्य में इसमे निपुण बन कर स्वरोजगार कर सके । समापन अवसर पर बोलते हुए दर्जा मंत्री पाण्डेय ने कहा कि भारत सरकार द्वारा स्थानीय शिल्पीयो को आगे बढ़ाने के लिए 50 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया है जो लोह शिल्प के बहुत सुंदर उत्पाद  बना रहे है । उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण माननीय  प्रधानमंत्री  के लोकल फॉर वोकल की परिकल्पना को  परिलक्षित करता है । कार्यक्रम में भारत सरकार हस्तशिल्प मंत्रालय के  डिजाइनर सौरव  मिश्रा  ने बताया कि  भारत सरकार के हस्तशिल्प द्वारा जिले के लोहाघाट ग्रोथ सेंटर में लौह शिल्प पर 50 दिवसीय डिजाइनिंग एव डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया  जिसमे 30 से अधिक महिला व पुरुष लोह हस्तशिल्पियों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में डिजाइनिंग , डिमांड , ट्रेंड के साथ ही स्थानीय उत्पादों को  बाजार उपलब्ध कराना है  । उन्होंने बताया कि  प्रशिक्षण के दौरान इन प्रशिक्षणार्थियों को 300 रुपये  प्रतिदिन का सुविधा शुल्क भी भारत सरकार की ओर से दिया गया।
जिसमे 30 से अधिक महिला व पुरुष लोह हस्तशिल्पियों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में डिजाइनिंग , डिमांड , ट्रेंड के साथ ही स्थानीय उत्पादों को  बाजार उपलब्ध कराना है  । उन्होंने बताया कि  प्रशिक्षण के दौरान इन प्रशिक्षणार्थियों को 300 रुपये  प्रतिदिन का सुविधा शुल्क भी भारत सरकार की ओर से दिया गया। वही कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर अमित कुमार ने बताया कि इस 50  दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोहाघाट के लौह से निर्मित कड़ाही व अन्य बर्तनों से हटकर आधुनिक साजो सामान, नई नई वस्तुएं  जिनमे फ्लावर पॉट, पेन स्टैंड, टेविल स्टैंड, झालर, डोर पॉट बनाना सिखाया गया जिन्हें लोह शिल्पियों के द्वारा बहुत बेहतरीन तरीके से सीख कर प्रशिक्षण के दौरान एक से बढ़कर एक उत्पाद तैयार किए गए । उन्होंने कहा इसके निर्माण की जानकारी लेकर लोह शिल्पी भविष्य में  स्वरोजगार  से जुड़ सके ।
वही कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर अमित कुमार ने बताया कि इस 50  दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोहाघाट के लौह से निर्मित कड़ाही व अन्य बर्तनों से हटकर आधुनिक साजो सामान, नई नई वस्तुएं  जिनमे फ्लावर पॉट, पेन स्टैंड, टेविल स्टैंड, झालर, डोर पॉट बनाना सिखाया गया जिन्हें लोह शिल्पियों के द्वारा बहुत बेहतरीन तरीके से सीख कर प्रशिक्षण के दौरान एक से बढ़कर एक उत्पाद तैयार किए गए । उन्होंने कहा इसके निर्माण की जानकारी लेकर लोह शिल्पी भविष्य में  स्वरोजगार  से जुड़ सके । 50 दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लेने वाली  महिलाओं ने कहा कि ग्रोथ सेंटर से जुड़ने के बाद उन्हें यहाँ लोह शिल्प से घर के साजो सामान बनाने का प्रशिक्षण दिया गया जो  भविष्य में उनके लिए लाभदायक होगा तथा उनके स्वरोजगार का एक बड़ा माध्यम भी बनेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, परियोजना निदेशक विम्मी जोशी तथा ग्रोथ सेंटर संचालक अमित कुमार व चंपावत जिला प्रशासन को उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए धन्यवाद दिया। समापन समारोह में मुसीर अहमद बीएमएम, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पंकज तिवारी ,खादी ग्रामउद्योग के राजीव पाठक, एरिया कोऑर्डिनेटर भगत कोहली के साथ-साथ लोह शिल्पी सुनीता देवी, नेहा टम्टा, रोहित कुमार, शांताराम, महेंद्र कुमार , रेनू देवी, महेश्वरी देवी, जानकी देवी ,सहित कई लोग मौजूद रहे।
 50 दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लेने वाली  महिलाओं ने कहा कि ग्रोथ सेंटर से जुड़ने के बाद उन्हें यहाँ लोह शिल्प से घर के साजो सामान बनाने का प्रशिक्षण दिया गया जो  भविष्य में उनके लिए लाभदायक होगा तथा उनके स्वरोजगार का एक बड़ा माध्यम भी बनेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, परियोजना निदेशक विम्मी जोशी तथा ग्रोथ सेंटर संचालक अमित कुमार व चंपावत जिला प्रशासन को उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए धन्यवाद दिया। समापन समारोह में मुसीर अहमद बीएमएम, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पंकज तिवारी ,खादी ग्रामउद्योग के राजीव पाठक, एरिया कोऑर्डिनेटर भगत कोहली के साथ-साथ लोह शिल्पी सुनीता देवी, नेहा टम्टा, रोहित कुमार, शांताराम, महेंद्र कुमार , रेनू देवी, महेश्वरी देवी, जानकी देवी ,सहित कई लोग मौजूद रहे।
 
             
                     
             
             
             
             
             
             
            