रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:यातायात व्यवस्था को लेकर एसपी ने ली बैठक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही।
यातायात व्यवस्था को लेकर एसपी ने ली बैठक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही।
महिला होमगार्डों की कार्यप्रणाली के खिलाफ लोगों ने जताई नाराजगी पीआरडी जवानों को तैनात करने की उठी मांग।
पुलिस कप्तान ने यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने के पुलिस अधिकारियों को दिए सख़्त निर्देश। जनता से सहयोग की अपील।
लोहाघाट नगर की यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए आज सोमवार को लोहाघाट पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा की अध्यक्षता में एसपी चंपावत अजय गणपति के द्वारा पालिका सभागार लोहाघाट में लोहाघाट व्यापार मंडल, आम नागरिकों व जनप्रतिनिधियों के साथ लोहाघाट नगर की यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में स्कूल समय में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूती से लागू करने, सड़कों किनारे वाहनो व बाईकों को नो पार्किंग जोन में आड़े तिरछे खड़े वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करने,
पूर्व एसडीएम के0एन0 गोस्वामी के द्वारा लागू की गई यातायात व्यवस्थाओं को दुबारा से शुरू करने, रेट्रो साइलेंसर व ओवर स्पीड बाइकर्स पर कार्रवाई करने की मांग लोगों के द्वारा एसपी चंपावत से की गई तथा यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए कई सुझाव दिए गए। इसके अलावा टीआरसी लोहाघाट में बनी पार्किंग को जल्द शुरू कर पुल्ला स्टैंड की गाड़ियों को वाहन पार्क करने की भी मांग की गई तथा स्टेशन बाजार में खड़ी रहने वाली रेडियो को सफेद पट्टी से भीतर लगाने तथा सब्जी मंडी में भेजने की भी मांग की गई। वहीं लोगों में महिला होमगार्ड की कार्य प्रणाली के खिलाफ काफी नाराजगी दिखी
लोगों ने पुलिस अधीक्षक से महिला होमगार्ड के बदले पीआरडी के जवानों की तैनाती करने की भी मांग की गई। एसपी चंपावत अजय गणपति के द्वारा सभी लोगों के द्वारा दिए गए सुझावों को गंभीरता से सुना ।एसपी चंपावत ने कहा नगर की यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाया जाएगा पर उसमें उन्हें जनता का सहयोग चाहिए। एसपी चंपावत ने कहा नो पार्किंग जोन व सड़क किनारे बेतरतीब खड़े रहने वाले वाहनों पर पुलिस चालानी कार्रवाई करेगी ,स्कूल समय में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को कड़ाई से लागू किया जाएगा ,सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक किसी भी माल वाहक वाहन को माल उतारने की अनुमति कतई नहीं दी जाएगी। एसपी चंपावत के द्वारा पुलिस अधिकारियों को तत्काल ओवर स्पीड बाइकर्स व रेट्रो साइलेंसर पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
एसपी चंपावत ने कहा पूर्व एसडीएम गोस्वामी के द्वारा लागू की गई यातायात व्यवस्था का अध्ययन कर उसे दोबारा से शुरू करने पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और टीआरसी पार्किंग को शुरू करवाने के लिए जल्द एक बैठक आयोजित की जाएगी। एसपी चंपावत ने लोहाघाट नगर की जनता को आश्वासन देते हुए कहा जल्द नगर की यातायात व्यवस्था पर सुधार नजर आएगा तथा जनता से पुलिस का सहयोग करने की अपील भी पुलिस कप्तान के द्वारा की गई। हालांकि नगर की यातायात व्यवस्था को लेकर कई बैठके आयोजित हो चुकी है कुछ दिन असर नजर भी आता है फिर यातायात व्यवस्था पुराने रूप में लौट आती है। अब देखना है कि पुलिस कप्तान के निर्देशों का लोहाघाट पुलिस कितनी सख्ती से पालन करा पाती है और जनता कितना सहयोग देती है। बेठक में एडवोकेट नवीन मुरारी,व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया, पूर्व अध्यक्ष भैरव दत्त राय, भाजपा प्रदेश मंत्री निर्मल महरा, सतीश चंद्र पांडे ,सुभाष बगोली, गोविंद बोहरा, पूर्व प्रमुख योगेश मेहता, राजू गरकोटी ,सतीश खर्कवाल ,दिनेश सूतेड़ी ,सभासद सुरेश फर्त्याल,
दीपक गोस्वामी ,आशीष राय, योगेश जोशी,डॉ महेश ढेक,नरेश करायत, कैलाश पांडे,भुवन चंद्र राय, जीवन गहतोड़ी, मनोज गर्ग , यातायात निरीक्षक हयाद सिंह,सब इंस्पेक्टर कुंदन बोहरा सहित कई लोग मौजूद रहे।