Thursday 30th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नगरू घाट पैदल मार्ग का ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सुधारीकरण

चंपावत:कलेक्ट्रेट में मूंक बधिर बच्ची के साथ आए उसके पिता व बच्ची के दुर्भाग्य पर जिलाधिकारी की उमड़ पड़ी मानवीय संव

चंपावत:भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस: डीएम मनीष कुमार

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट :शी फॉर स्टेम प्रोग्राम - विज्ञान के क्षेत्र में शोध हेतु छात्रों को प्रोत्साहित l

Laxman Singh Bisht

Sat, Aug 30, 2025

शी फॉर स्टेम प्रोग्राम - विज्ञान के क्षेत्र में शोध हेतु छात्रों को प्रोत्साहित l स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में बी.एससी. तृतीय सेमेस्टर एवं चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों के किए यू-कॉस्ट, विज्ञानशाला इंटरनेशनल एवं उच्च शिक्षा द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में शोध छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर (डॉ) संगीता गुप्ता, संयोजक डॉ. बी.पी. ओली एवं सदस्य डॉ. किशोर जोशी, डॉ. एस. पी. सिंह, डॉ. अनीता खर्कवाल, डॉ. नम्रता महर, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. मीना कुमारी, डॉ. सीमा नेगी रहे l डॉ. संगीता गुप्ता द्वारा संबोधन में कहा गया कि - ‘शी फॉर स्टेम प्रोग्राम’ - विज्ञान के क्षेत्र में शोध हेतु छात्रों को प्रोत्साहित करना उच्च शिक्षा का उद्देश्य है और चम्पावत जिले में विज्ञान के क्षेत्र में नए-नए अवसर को तलाश कर शोध कार्य को आगे बढ़ाना है l कार्यक्रम के संयोजक डॉ. बी.पी. ओली द्वारा विषय पर प्रकाश डालते हुए ‘शी फॉर स्टेम प्रोग्राम’ की महत्व पर प्रकाश डाला और सभी का स्वागत एवं धन्यवाद व्यक्त किया l कार्यक्रम में श्रीमती मोहनी, नरेंद्र कुँवर, मनोज जोशी, राहुल सामंत रहे तथा मेंटर के रूप में सौरभ जोशी एवं प्रदीप बोहरा द्वारा 15 छात्रों का ‘शी फॉर स्टेम प्रोग्राम’ पंजीकरण कराया उपस्थित विद्यार्थियों में सिमरन, राखी बिष्ट, भावना करायत, अनामिका पांडेय, मोनिका महर, प्राची अधिकारी, ममता धौनी, दिया विश्वकर्मा, प्रिया महार, दीपा आर्या आदि l

जरूरी खबरें