Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:कक्षा में जिलाधिकारी: संवादात्मक शिक्षण से छात्राओं में जगी नई ऊर्जा

टनकपुर:स्मैक तस्करी में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

लोहाघाट:चोमल्ला में आबादी क्षेत्र में पहुंचा गुलदार क्षेत्र में दहशत। ग्रामीणों की वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजा

हल्द्वानी मे हुए समर्पण सम्मान” समारोह में चम्पावत की विभूतियों का हुआ भव्य सम्मान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधियों ने की भेंट

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:संघ शताब्दी वर्ष पर आरएसएस ने किया लोहाघाट नगर में पद संचलन। सैकड़ो स्वयंसेवक हुए शामिल।

Laxman Singh Bisht

Sun, Oct 12, 2025

संघ शताब्दी वर्ष पर आरएसएस ने किया लोहाघाट नगर में पद संचलन।

सैकड़ो स्वयंसेवक हुए शामिल।

चार बस्तियों में किया गया कार्यक्रमों का आयोजन। पुष्प वर्षा से हुआ स्वयं सेवको का स्वागत।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा आज रविवार को लोहाघाट में संघ शताब्दी वर्ष व विजया दशमी का कार्यक्रम लोहाघाट नगर की विवेकानंद बस्ती, केशव बस्ती ,श्री राम बस्ती व माधव बस्ती में आयोजित किया गया। कार्यक्रम से पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको घोष के साथ पूरे लोहाघाट नगर में शानदार पद संचलन किया। पद संचलन में सैकड़ो स्वयंसेवक शामिल हुए। पद संचलन सरस्वती शिशु मंदिर से शुरू होकर मीना बाजार ,शीतला माता मंदिर स्टेशन बाजार होते हुए निकाला गया। इसके बाद समस्त स्वयंसेवक अपनी-अपनी बस्तियों में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। पद संचलन में 495 स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया नन्हे स्वयं सेवकों में काफी जोश नजर आया।पद संचलन के दौरान स्वयं सेवकों में पुष्प वर्षा की गई। बस्तियों में मुख्य वक्ताओं ने बताया कि भारत की आजादी में आरएसएस का मुख्य योगदान रहा। संघ की स्थापना करने से पहले डॉक्टर हेडगेवार जी ने आजादी की लड़ाई को विद्यार्थी काल से अपनी पढ़ाई के साथ ही आजादी की लड़ाई लड़ी और देश के युवाओं को साथ लेकर उन्हें स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में कूदने के लिए प्रेरित किया और संघ की स्थापना की । जिसने आगे चलकर आजादी की लड़ाई में प्रमुखता से भाग लिया और आजादी के बाद भी जब भी देश को जरूरत पड़ी तो देश के साथ आरएसएस खड़ा रहाऔर अपना भरपूर सहयोग किया। मुख्य वक्ताओं ने संघ की सराहना करते हुए कहा इस वर्ष कर्तव्य पथ पर दिल्ली में आयोजित परेड में आरएसएस के 3000 स्वयंसेवकों ने सेना के संग भाग लिया कहां आज भी देश को जब भी जरूरत पड़ती है तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता मदद के लिए सबसे आगे पहुंचते हैं। आदर्श कॉलोनी बस्ती में मुख्य वक्ता के तौर पर जगदीश ओली व अध्यक्ष केदार राणा रहे, नगर पालिका मैदान बस्ती में मुख्य वक्ता के तौर पर आनंद ओली तथा अध्यक्ष नाथूराम राय जी रहे। तथा सरस्वती शिशु मंदिर में मुख्य वक्ता के तौर पर सुरेशानंद जी रहे तथा अध्यक्ष रवि शंकर पांडे रहे, विद्या मंदिर में मुख्य वक्ता के तौर पर हरिश्चंद्र पंत तथा अध्यक्ष डायट प्राचार्य अवनीश शर्मा रहे ध्वज प्रणाम व संघ प्रार्थना के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। पद संचलन मे सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल मौजूद रहा।
पद संचलन में नगर खंड प्रचारक तनुज जी ,नगर कार्यवाह योगेश पांडे, नगर व्यवस्था प्रमुख सुनील चौबे, जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद अधिकारी, भाजपा प्रदेश मंत्री निर्मल माहरा, व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष जुकरिया,राजू गढ़कोटी, बिक्की ओली, मंडल अध्यक्ष गिरीश कुवर,भुवन जोशी,मुकेश जोशी ,अमित जुकरिया , श्याम ढेक,अमित शाह, मयंक पुनेठा , सतीश चंद्र खर्कवाल,चंद्रशेखर जोशी, बदल पुनेठा,सुमित भट्ट , खुशाल सामंत, तुलसी प्रसाद, हिमांशु ,विनोद मेहता , सुभाष बगोली ,भास्कर मुरारी, नरेश जोशी ,नरेश फर्त्याल सहित अनुसार्गिक संगठन के कार्यकर्ता व सैकड़ो स्वयंसेवक मौजूद रहे।

जरूरी खबरें