Thursday 30th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नगरू घाट पैदल मार्ग का ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सुधारीकरण

चंपावत:कलेक्ट्रेट में मूंक बधिर बच्ची के साथ आए उसके पिता व बच्ची के दुर्भाग्य पर जिलाधिकारी की उमड़ पड़ी मानवीय संव

चंपावत:भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस: डीएम मनीष कुमार

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:पुलिस स्मृति दिवस पर आईटीबीपी ने शहीद नंदन सिंह चम्याल के स्मारक देवीधूरा मे जाकर दी श्रद्धांजलि।

Laxman Singh Bisht

Tue, Oct 21, 2025

पुलिस स्मृति दिवस पर आईटीबीपी ने शहीद नंदन सिंह चम्याल के स्मारक देवीधूरा मे जाकर दी श्रद्धांजलि।

छमनिया आइटीबीपी कैंप में अमर शहीदों को याद कर दी गई श्रद्धांजलि।

लोहाघाट के छमनिया में स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 36वीं वाहनी के द्वारा आज मंगलवार 21 अक्टूबर को कमांडेंट संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर अमर शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ।इस अवसर पर आईटीबीपी के सभी पदाधिकारियो व जवानों ने 2 मिनट का मौन रख अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।आईटीबीपी के कमांडेंट संजय कुमार द्वारा पुलिस स्मृति दिवस के बारे में सभी आईटीबीपी के पदाधिकारियो व जवानों को जानकारी दी। उन्होंने 01 सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2025 तक देश की सुरक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देकर अमर शहीद हुए 191 शहीदों के नामो की जानकारी देते हुए उनके बारे में बताया गया।इस अवसर पर आइटीबीपी छत्तीस वी वाहिनी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी सुबे सिंह , उप सेनानी मुकेश चंद ,सहायक सेनानी गौरव कुमार ,डॉक्टर सुरभि ,डॉक्टर फिल्म गामटे सहित वाहिनी के समस्त जवान मौजूदरहे। उसके बाद छत्तीस वी वाहिनी के द्वारा कमांडेंट संजय कुमार के निर्देश पर वाहिनी के कार्य क्षेत्र के अमर शहीद सहायक उप निरीक्षक स्वर्गीय नंदन सिंह चम्याल के स्मारक रा0 इंटर कॉलेज देवीधुरा जाकर पुष्प अर्पित कर अमर शहीद को श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम में हिमवीरों के साथ शहीद के परिजन एवं स्थानीय जनता ने 02 मिनट का मौन रख अमर शहीद सहायक उप निरीक्षक स्वर्गीय नंदन सिंह को श्रद्धांजलि दी ।इसके साथ ही 36 वी वाहिनी द्वारा शहीद के परिजनों को सम्मानित किया तथा उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया।शहीद स्मारक में हुए कार्यक्रम में अमर शहीद चम्याल के पिता लाल सिंह चम्याल, भाई त्रिभवन चम्याल, ग्राम प्रधान गौरव कुमार ,भानु एवं आईटीबीपी के पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

जरूरी खबरें