Tuesday 9th of September 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:नेपाल के बिगड़ते हालात परअलर्ट मोड पर चंपावत पुलिस। सीमा पर कड़ी गस्त व चेकिंग जारी

चंपावत :टीएचडीसी के अधिकारियों के दो सदस्यीय दल ने डेंजर जोन स्थल का लिया जायजा।

नेपाल:सोशल मीडिया बैन से भड़का जनआंदोलन प्रधानमंत्री ओली व राष्ट्रपति पौडेल का इस्तीफा हालात बेकाबू

Kal Ka Mousam: देशभर में कल ऐसा रहेगा मौसम, देखें कहां-कहां होगी बरसात? 

चंपावत : मुख्यमंत्री घोषणाओं, सीएम हेल्पलाइन एवं वन हस्तांतरण प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट :पासम में गौरा पर्व का हुआ शुभारंभ। गौरा गायन की मची धूम। बड़ी तादाद में पहुंचे प्रवासी।

Laxman Singh Bisht

Sat, Aug 30, 2025

पासम में गौरा पर्व का हुआ शुभारंभ। गौरा गायन की मची धूम। बड़ी तादाद में पहुंचे प्रवासी।लोहाघाट क्षेत्र में गौरा पर्व की धूम मची हुई है क्षेत्र के कई गांवो में आज गौरा महेश्वर की प्रतिमा स्थापित कर गौरव पर्व का शुभारंभ किया गया। वही लोहाघाट ब्लॉक के नेपाल सीमा से लगे पासम गांव मे पूर्ण विधि विधान के साथ गौरा महेश्वर की प्रतिमा को स्थापित कर गौरा पर्व का शुभारंभ किया गया। इसी के साथ गोरा गायन की शुरुआत हो गई है । गौरा पर्व में शामिल होने बड़ी तादात में प्रवासी अपने गांव पहुंचे हुए हैं सीमांत क्षेत्र में गौरा पर्व को काफी धूमधाम से मनाया जाता है। गौरा को लेकर क्षेत्र में काफी उत्साह का माहौल है।इस दौरान ग्राम प्रधान चंद्रकांत तिवारी , क्षेत्र पंचायत सदस्य नैन राम ,अध्यापक ईश्वर बोहरा और सामाजिक कार्यकर्ता हिकमत चंद ,दीवान सिंह मंगोला सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

जरूरी खबरें