Monday 22nd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:दूधपोखरा मे बैल पर झपटा गुलदार ग्रामीणों के शोर से बैल को घायल कर भागा

लोहाघाट:वन वे ट्रैफिक व्यवस्था के खिलाफ धरने पर बैठे लोहाघाट विधायक अधिकारी।

चंपावत:बांग्लादेश में हिंदू युवक की निर्मम हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने जताया आक्रोश ।

पिथौरागढ़:पीयूष धामी सिखा रहे लोकगीत: विरासत को सहेजने के लिए युवाओं को दे रहे प्रशिक्षण।

लोहाघाट:डायट लोहाघाट में जेंडर रेस्पॉन्सिव एवं समावेशी शिक्षा पर शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:अटल उत्कृष्ट रा०इ०कॉ० पुलहिंडोला में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन: नन्हे वैज्ञानिकों ने दिखाया अपनी मेधा क

Laxman Singh Bisht

Fri, Dec 19, 2025

अटल उत्कृष्ट रा०इ०कॉ० पुलहिंडोला में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन: नन्हे वैज्ञानिकों ने दिखाया अपनी मेधा का कौशललोहाघाट ब्लॉक के सीमांत अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज पुलहिंडोला में आज अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (AIF) के तत्वावधान में एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी वैज्ञानिक सोच और नवाचार का अद्भुत प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य गंगेश कुमार तिवारी के आशीर्वचनों के साथ हुआ। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा:> "विज्ञान केवल तथ्यों का संचय नहीं है, बल्कि सत्य की खोज के लिए मस्तिष्क को प्रशिक्षित करना है। जिज्ञासु मन ही नए भारत के निर्माण की आधारशिला है।"उनके इन प्रेरणादायक शब्दों ने नन्हे वैज्ञानिकों में उत्साह का संचार किया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन विज्ञान अध्यापिका रिशु गंगवार द्वारा किया गया।प्रदर्शनी में बच्चों ने दैनिक जीवन की समस्याओं को सुलझाने वाले बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ. जगत प्रकाश, गोविंद सिंह एवं तुषार पांडे उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान: कक्षा 8वीं के धीरज पांडे ने 'रैन वाटर डिटेक्टर' मॉडल के लिए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

द्वितीय स्थान: कक्षा 9वीं के पवन सिंह ने 'वायरलेस इलेक्ट्रिसिटी' मॉडल बनाकर द्वितीय स्थान हासिल किया।

तृतीय स्थान: कक्षा 6वीं की छात्रा गीतिका ने 'टचिंग सेंसर' मॉडल के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रदर्शनी के दौरान अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के विद्यालय सुगमकर्ता ललित कुमार का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने बच्चों को मॉडल्स के निर्माण में तकनीकी बारीकियां सिखाईं और उनका मार्गदर्शन किया।कार्यक्रम के दौरान अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन से ललित कुमार एवं क्षितिज पाल उपस्थित रहे। साथ ही विद्यालय परिवार से प्रधानाचार्य गंगेश कुमार तिवारी, रिशु गंगवार, सौभा पांडे, मीना पांडे, नवीन राम, हरीश कुमार मिश्रा, आशा आर्य, कमल किशोर, राजेश कुमार गुप्ता और हिमानी बिष्ट सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। सभी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।

जरूरी खबरें