रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:01 किलो 970 ग्राम चरस के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार पुलिस और एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई।

01 किलो 970 ग्राम चरस के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार पुलिस और एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई।
खटीमा बेचने ले जा रही थी चरस
एसपी चंपावत के निर्देश पर चंपावत पुलिस इस वर्ष करोड़ों रुपए के नशीले पदार्थ बरामद कर कई तस्करों को भेज चुकी है जेल।लोहाघाट पुलिस , एएनटीएफ व एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है ।एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर चंपावत पुलिस के द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया गया है ।अभी तक चंपावत पुलिस इस वर्ष करोड़ों रुपए के नशीले पदार्थ बरामद कर कई नशा तस्करों को जेल भेज चुकी है ।एसपी चंपावत के निर्देश पर लोहाघाट पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में टीम ने 17 अक्टूबर शाम को मरोड़ाखान व मल्ला बापरू के बीच एक महिला तस्कर को 01 किलो 970 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है ।
थाना अध्यक्ष लोहाघाट अशोक कुमार सिंह ने बताया बाराकोट ब्लॉक की मल्ला बापरू निवासी लक्ष्मी फर्त्याल पत्नी ललित फर्त्याल को टीम ने 01 किलो 970 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है ।आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आज आरोपी महिला को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले में एसपी चंपावत अजय गणपति ने बताया महिला ने चरस को गांव से ही थोड़ी थोड़ी मात्रा में खरीदा था और वह इस चरस को खटीमा बेचने ले जा रही थी।पुलिस टीम में एसआईं सोनू सिंह प्रभारी एएनटीएफ, उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट, प्रभारी एसओजी,उपनिरीक्षक सुमिता राणा,हेड कांस्टेबल मतलूब खान,हेड कांस्टेबल गणेश बिष्ट,हेड कांस्टेबल महेंद्र डंगवाल,का0 राजकुमार,का0 अशोक वर्मा,का0 सू़ूरज कुमार, म0का0 पुर्णिमा पाण्डेय आदि शामिल रहे।