रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:फोर्ती मे चल रहे शिव महापुराण में भक्तों का उमड़ा सैलाब।

फोर्ती मे चल रहे शिव महापुराण में भक्तों का उमड़ा सैलाब।लोहाघाट के फोर्ती में चल रहे शिव महापुराण के तीसरे दिन गणेश चतुर्थी के अवसर कथा वाचक ब्यास बाबा आदित्य दास के द्वारा भगवान श्री शंकर के विभिन्न रूपों के बारे में भक्तों को बड़े ही रोचक तरीके से विशुद्ध कुमाऊनी भाषा में बताया कि भगवान भोलेनाथ की कृपा से असंभव काम भी संभव हो जाते है । शिव महापुराण कथा के तीसरे दिन शिव कथा सुनने बड़ी तादात में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे। इस अवसर पर शंकर बगौली , दीपक पुनेठा ,मजू पुनेठा ,डौली बर्मा, प्रकाश पुनेठा , दीपक पाण्डेय ,सागर पुनेठा, आयोजक योगी दीनानाथ, योगी दीनानाथ व भुवन गिरी सहित कई लोग मौजूद रहे। महापुराण कथा में सभी ग्रामीणों के द्वारा बढ़-चढ़कर अपना-अपना सहयोग दिया जा रहा है।