रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

Laxman Singh Bisht
Tue, Oct 14, 2025
डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत डनगांव में मंगलवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर की थीम महिलाओं में एनीमिया थी। चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ज्ञानेंद्र प्रसाद के द्वारा शिविर में आए ग्रामीणों की जांच की गई तथा निशुल्क दवा का वितरण किया गया। शिविर में मरीजों का रक्तचाप, ब्लड शुगर ,हीमोग्लोबिन इत्यादि की निशुल्क जांच की गई ।
शिविर में कुल 27 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क औषधी का वितरण किया गया तथा योग एवं मसाले का औषधि उपयोग के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों को पोस्टरो का वितरण किया गया। शिविर सीएचओ काजल शर्मा योग अनुदेशक मनोज शर्मा , चौकीदार महेंद्र लाल, आशा सुनीता देवी आदि के द्वारा सहयोग किया गया।