रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

Laxman Singh Bisht
Tue, Oct 14, 2025
..बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडीकेंद्र सरकार ने उत्तराखंड के चंपावत जनपद के बनबसा क्षेत्र में एकीकृत जांच चौकी (Integrated Check Post) के निर्माण के लिए वन भूमि विचलन को अंतिम स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह स्वीकृति वन (संरक्षण एवं संवर्धन) अधिनियम, 1980 की धारा 2 के अंतर्गत दी गई है।इस परियोजना के लिए कुल 34.00 हेक्टेयर आरक्षित वन भूमि को भूमि बंदरगाह प्राधिकरण, भारत (Land Port Authority of India) के पक्ष में विचलित किया गया है। यह भूमि तराई पूर्व वन प्रभाग, हल्द्वानी के अंतर्गत चैनी कम्पार्टमेंट-14, बनबसा, पूर्णागिरी (टनकपुर) तहसील जिला चंपावत में स्थित है।