रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वी किश्त जारी। किसानों ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वी किश्त जारी। किसानों ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद।
लोहाघाट। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 20वी क़िस्त के वाराणसी से वर्चुअल शुभारंभ के अवसर पर आज शनिवार को चम्पावत जिले के ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के कृषि विज्ञान केंद्र सुई लोहाघाट में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में शामिल सभी किसानों ने प्रधानमंत्री मोदी के लाइव कार्यक्रम को देखा । कार्यक्रम में जिले के प्रगतिशील किसानों के साथ रेखीय विभागों के अधिकारी , स्थानीय जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगो ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम में किसानों ने किसान सम्मान निधि के लाभ व उसकी उपयोगिता पर अपने अपने अनुभव साझा किए । इसके साथ ही विकासखण्ड स्तर व ग्रामस्तर पर भी साधन सहकारी समितियों , प्रधानमंत्री समृध्दि केन्द्रों में कार्यक्रमो का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बोलते हुए पालिकाध्यक्ष लोहाघाट गोविन्द वर्मा ने कहा प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शी सोच से आज देश के किसान खुशहाल हो रहे है। देश प्रदेश मे विकास के नए काम हो रहे है ।
मुख्य कृषि अधिकारी डी कुमार ने कहा कि इस कृषि सम्मान निधि से जिले के 38600 किसान लाभान्वित हो रहे है जिन्हें डीबीटी के माध्यम से आज 2000 की धनराशि की 20 वी क़िस्त जारी की गई। किसान सम्मान राशि की 20वी क़िस्त जारी होने पर किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे उन्हें कृषि सम्बंधित उपकरण खाद बीज खरीदने में काफी सुविधा मिलेगी । कार्यक्रम में मौजूद सभी किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद दिया।