Tuesday 9th of September 2025

ब्रेकिंग

ब्रेकिंग : देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे एनडीए के सी0पी0 राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार की जीत।

चंपावत:नेपाल के बिगड़ते हालात परअलर्ट मोड पर चंपावत पुलिस। सीमा पर कड़ी गस्त व चेकिंग जारी

चंपावत :टीएचडीसी के अधिकारियों के दो सदस्यीय दल ने डेंजर जोन स्थल का लिया जायजा।

नेपाल:सोशल मीडिया बैन से भड़का जनआंदोलन प्रधानमंत्री ओली व राष्ट्रपति पौडेल का इस्तीफा हालात बेकाबू

Kal Ka Mousam: देशभर में कल ऐसा रहेगा मौसम, देखें कहां-कहां होगी बरसात? 

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : घाट चौकी के पास पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आई कार बाल बाल बचा बड़ा हादसा कार में सवार थे पांच लोग

Laxman Singh Bisht

Sun, Aug 17, 2025

घाट चौकी के पास पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आई कार बाल बाल बचा बड़ा हादसा

कार में सवार थे पांच लोगटनकपुर पिथौरागढ़ ऑल वेदर सड़क में पहाड़ी से पत्थर गिरने का लगातार खतरा बना हुआ है ।आज 17 अगस्त को पुलिस चौकी घाट (पिथौरागढ़) से आगे ऑल वेदर सड़क में अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में चालक सहित कुल 05 लोग सवार थे। घटना में सभी लोग बाल बाल बच गए।सूचना पर घाट चौकी पुलिस मौके पर पहुँची और कार में फँसे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर उनके गंतव्य की ओर रवाना किया। पिथौरागढ़ पुलिस ने जनता से अपील करते हुए कहा वर्षा काल में पहाड़ी मार्गों पर भूस्खलन एवं पत्थर गिरने की घटनाएँ सामान्य होती हैं। अनावश्यक यात्रा से बचें तथा यात्रा से पूर्व मार्ग की स्थिति अवश्य जांच लें।

आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है।

घटना दुर्घटना होने पर

📞 आपातकालीन संपर्क नंबर –

📍 आपदा कंट्रोल रूम: 05964-226326, 📱 8449305857

📍 पुलिस कंट्रोल रूम: 112, ☎️ 05964-226651, 📱 9411112982

जरूरी खबरें