रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : घाट चौकी के पास पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आई कार बाल बाल बचा बड़ा हादसा कार में सवार थे पांच लोग

घाट चौकी के पास पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आई कार बाल बाल बचा बड़ा हादसा
कार में सवार थे पांच लोगटनकपुर पिथौरागढ़ ऑल वेदर सड़क में पहाड़ी से पत्थर गिरने का लगातार खतरा बना हुआ है ।आज 17 अगस्त को पुलिस चौकी घाट (पिथौरागढ़) से आगे ऑल वेदर सड़क में अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में चालक सहित कुल 05 लोग सवार थे। घटना में सभी लोग बाल बाल बच गए।सूचना पर घाट चौकी पुलिस मौके पर पहुँची और कार में फँसे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर उनके गंतव्य की ओर रवाना किया। पिथौरागढ़ पुलिस ने जनता से अपील करते हुए कहा वर्षा काल में पहाड़ी मार्गों पर भूस्खलन एवं पत्थर गिरने की घटनाएँ सामान्य होती हैं। अनावश्यक यात्रा से बचें तथा यात्रा से पूर्व मार्ग की स्थिति अवश्य जांच लें।
आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है।
घटना दुर्घटना होने पर
📞 आपातकालीन संपर्क नंबर –
📍 आपदा कंट्रोल रूम: 05964-226326, 📱 8449305857
📍 पुलिस कंट्रोल रूम: 112, ☎️ 05964-226651, 📱 9411112982