: सीबीएसई की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में गुरुकुलम एकेडमी लोहाघाट के छात्र दिव्यांश जोशी ने किया चंपावत जिला टॉप
गुरुकुल एकैडमी खूना बोरा लोहाघाट के प्रधानाचार्य भास्कर चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि सीबीएसई की हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के होनहार छात्र दिव्यांशु जोशी ने 97.20% अंक हासिल कर चंपावत जिले को टाइप किया है चौबे ने बताया दिव्यांश के पिता दीपक जोशी एडवोकेट है और माता मंजूलता जोशी प्रोफेशर है उन्होंने बताया दिव्यांश बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज है
वही विद्यालय के प्रबंधक हरीश चंद्र पांडे व विद्यालय परिवार ने दिव्यांश की इस शानदार सफलता पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करी वही दिव्यांश ने अपनी इस शानदार सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व माता-पिता को दिया खुशी जताने में कविता पुनेठा, कर्मवीर, रियाज अहमद, डीएस बिष्ट, रेनू गरकोटी, कमला बोहरा,रोहित जोशी, अंकित देव रेखा बोरा, आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही