Thursday 30th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नगरू घाट पैदल मार्ग का ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सुधारीकरण

चंपावत:कलेक्ट्रेट में मूंक बधिर बच्ची के साथ आए उसके पिता व बच्ची के दुर्भाग्य पर जिलाधिकारी की उमड़ पड़ी मानवीय संव

चंपावत:भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस: डीएम मनीष कुमार

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : देहरादून:एक करोड रुपए कीमत के दुर्लभ सांप के साथ तीन अंतरराष्ट्रीय दुर्लभ पशु तस्कर गिरफ्तार

Laxman Singh Bisht

Fri, May 2, 2025

एसएसपी दून को मिली सटीक सूचना पर दून पुलिस ने किया अंतरराष्ट्रीय संरक्षित पशु तस्कर गिरोह का भंडाफोड़,

दून पुलिस द्वारा अंतरराष्ट्रीय संरक्षित पशु तस्कर गिरोह "लाडवा गैंग' के तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तारअभियुक्तों के कब्जे से एक जीवित Red Sand Boa (Eryx johnii) सांप, संरक्षित प्रजाति (Schedule-I Part-C, WLP Act 1972) एवं घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की Swift कार बरामद,बरामद संरक्षित प्रजाति के सांप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 01 करोड़ रुपये,गिरोह के सदस्यों द्वारा तांत्रिक क्रियाओं हेतु भारी क़ीमत पर बेचने के उद्देश्य से की जा रही तस्करी के सम्बंध में एस एस पी दून को मिली थी गोपनीय सूचना, दिनांक 02.05.2025 को SSP देहरादून को तांत्रिक क्रियाओं हेतु प्रयोग में आने वाले दुर्लभ प्रजाति के Red Sand Boa (Eryx johnii) सांप को बेचने के उद्देश्य से हरियाणा के एक अंतरराष्ट्रीय संरक्षित पशु तस्कर गिरोह "लाडवा गैंग' के 03 सदस्यों के नहर रोड स्थित कूड़ा घाटी मार्ग विकासनगर पर एक बिना नंबर की सफेद स्विफ्ट कार मे दो मुंहा सांप लेकर बैठे होने के सम्बंध में गोपनीय सूचना प्राप्त हुई।सूचना पर #SSP_देहरादून द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिसके अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए पुल नंबर-2 के पास घेराबंदी कर 03 व्यक्तियों (1)- अनिल कुमार पुत्र केवल कृष्ण, निवासी मोहल्ला महावीर कॉलोनी, मकान संख्या 98, थाना लाडवा, जिला कुरुक्षेत्र (हरियाणा) (2)- अशोक कुमार पुत्र ओमप्रकाश, निवासी ग्राम जयरामपुर, थाना बुढ़िया, जिला यमुनानगर (हरियाणा) (3)- संदीप कुमार पुत्र इन्द्र सिंह, निवासी मोहल्ला चकालन, धीरवाली, ज्वालापुर, हरिद्वार (उत्तराखंड) को वाहन सहित पकड कर वाहन की तलाशी ली गई, तो वाहन की पिछली सीट पर एक बैग से एक जीवित दो मुंहा सांप (Red Sand Boa) बरामद हुआ । जिस सम्बन्ध में उक्त तीनों व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा कोई संतोष जनक जबाव नही दिया गया। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तो उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि वह सांप हरियाणा से लेकर देहरादून में ऊँचे दाम पर तांत्रिक क्रियाओं हेतु बेचने के लिए लाए थे। उक्त सांप बहुत ऊंचे दामों पर बिकता है तथा इसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत लगभग 1 करोड़ है तथा उनके द्वारा स्वयं को लाडवा गैंग को होना बताया गया। मौके पर वन विभाग की टीम को बुलाया गया, जिनके द्वारा बरामद सांप की पहचान Red Sand Boa (Eryx johnii) के रूप में की गई और बताया कि यह प्रजाति वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 यथा संसोधित 2022 की अनुसूची-1 के पार्ट सी सरीसर्प के क्रम संख्या 01 पर है तथा अधिनियम अंतर्गत संरक्षित है, इसका शिकार, व्यापार, संग्रहण व परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित एवं दंडनीय अपराध है। पकडे गये तीनो अभियुक्तों के पास से संरक्षित सांप बरामद होने पर उन्हें धारा 2, 9, 39, 48, 49B व 51 वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 में गिरफ्तार कर कोतवाली विकासनगर में अभियोग पंजीकृत किया गया।

जरूरी खबरें