रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:टाटा मोटर्स ने 500 पदों के लिए आयोजित किया रोजगार मेला दर्जनों युवाओं ने किया प्रतिभाग ।

चंपावत में एक दिवसीय रोजगार मेले का हुआ आयोजनचंपावत जिले के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से सेवायोजन कार्यालय चंपावत में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें जिलेभर से आए हुए बेरोजगार युवक और युवतियों ने प्रतिभाग किया। कंपनी की ओर से अभ्यार्थियों का चयन कर कंपनी द्वारा लिखित एवं साक्षात्कार परीक्षा के आधार पर किया । "टाटा मोटर्स लिमिटेड, पंतनगर (रूद्रपुर)"द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय चंपावत में 500 पदों के लिए एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। टाटा मोटर्स लिमिटेड पंतनगर (रूद्रपुर) से आए प्रतिनिधियों में बताया कि NAPS ट्रेनी में 300 पदो के लिए
12वीं पास आईटीआई अप्रेंटिस ट्रेनिंग के 200 पदों के हेतु 10th पास अभ्यर्थियों को मेले में शामिल किया गया है। बताया कि दो साल तक कौशल विकास कार्यक्रम के तहत उन्हें कंपनी की ओर से ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसके बाद उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। रोजगार मेले को लेकर युवाओ में काफी जोश देखने में नजर आया।