Saturday 18th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट में दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर बाल बाल बचा हादसा। अल्टो के ब्रेक फेल होने से हुई दुर्घटना।

चंपावत:दीपावली पर परिवहन विभाग का सघन चैकिंग अभियान 147 वाहनों के विरुद्ध 171 चालान की कार्रवाई

लोहाघाट:01 किलो 970 ग्राम चरस के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार पुलिस और एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई।

चंपावत: ‘दिशा’ समिति की बैठक सम्पन्न विकास कार्यों में तेजी, नवाचार को बढ़ावा और समयबद्ध क्रियान्वय

लोहाघाट:पीएम श्री जीआईसी दिगाली चौड़ में सामाजिक विज्ञान महोत्सव का आयोजन।छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत: ‘दिशा’ समिति की बैठक सम्पन्न विकास कार्यों में तेजी, नवाचार को बढ़ावा और समयबद्ध क्रियान्वय

Laxman Singh Bisht

Sat, Oct 18, 2025

जनपद चंपावत में ‘दिशा’ समिति की बैठक सम्पन्न

विकास कार्यों में तेजी, नवाचार को बढ़ावा और समयबद्ध क्रियान्वयन पर बल

चंपावत बाईपास भूमि अधिग्रहण में तेजी लाने के निर्देश — वन विभाग को विशेष आदेश

मिलेट्स आधारित पोषण सुरक्षा, R&D और कार्यान्वयन के निर्देशजनपद चंपावत की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मा० सांसद (लोकसभा) एवं भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के राज्य मंत्री अजय टम्टा ने की।बैठक में केंद्र एवं राज्य पोषित योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए मा० मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों में समन्वय (कन्वर्जेंस) के माध्यम से तेजी लाना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विभाग पारस्परिक सहयोग से योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। केंद्रीय राज्य मंत्री टम्टा ने पिछली दिशा बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालना की समीक्षा करते हुए योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों की कार्यप्रणाली का अध्ययन कर उसे चंपावत में लागू (रेप्लिकेट) करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि जिन ब्लॉकों में बेहतर कार्य हुए हैं, वहाँ विशेष कार्यक्रम आयोजित कर अन्य ग्राम पंचायतों को प्रेरित किया जाए। टम्टा ने ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु एक नया समन्वित तंत्र विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा सिस्टम तैयार किया जाए जिससे ग्रामीण समस्याएँ सीधे संबंधित विभागों तक पहुँचे और बीडीसी व अन्य बैठकों से पूर्व ही उन पर समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

बैठक में चंपावत बाईपास के निर्माण में आ रही बाधाओं पर विशेष चर्चा की गई। मंत्री ने वन विभाग को निर्देशित किया कि बाईपास हेतु आवश्यक भूमि का मुआवजा भुगतान जल्द पूर्ण किया जाए, ताकि परियोजना शीघ्र गति पकड़ सके।

उन्होंने कहा कि मिलेट्स (मोटा अनाज) को जनपद में बड़े पैमाने पर प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने शिक्षा और बाल विकास विभाग को मिलेट्स के पोषण संबंधी लाभों पर अनुसंधान एवं विकास (R&D) करने तथा महिला समूहों के माध्यम से मिलेट्स से बने उत्पाद — जैसे नमकीन, बिस्कुट आदि — को विद्यालयों में बच्चों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जिससे पोषण स्तर में सुधार हो सके।

मंत्री जी पिरुल ब्रिकेटिंग को व्यापक स्तर पर प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए, जिससे वन संपदा का समुचित उपयोग हो सके और ग्रामीणों को आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो।

उन्होंने जिलाधिकारी को जल जीवन मिशन एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के कार्यों की नियमित समीक्षा करने और pmgsy की सड़कों की गुणवत्ता सुधार व झाड़ियाँ हटाने के निर्देश दिए।

शिक्षा विभाग को बच्चों की काउंसलिंग के प्रभाव का मूल्यांकन (Impact Assessment) कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के लिए कहा गया।इसके साथ ही बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना के अंतर्गत टनकपुर में भूमि चिन्हित कर छात्रावास निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए गए। मंत्री अजय टम्टा ने लोक निर्माण विभाग को स्वाला क्षेत्र में वैकल्पिक रोड का सर्वेक्षण शीघ्र पूर्ण करने तथा एक नया ग्रीनफील्ड रोड प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।बैठक के समापन पर टम्टा ने अधिकारियों से कहा कि जनता तक योजनाओं का लाभ पारदर्शिता, निष्ठा और समयबद्धता के साथ पहुँचे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद चंपावत को विकास के प्रत्येक आयाम में आदर्श जनपद के रूप में स्थापित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।बैठक में माननीय दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडेय, अध्यक्ष जिला पंचायत आनंद सिंह अधिकारी, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रेमा पांडेय, लोहाघाट गोविंद वर्मा, विधायक प्रतिनिधि चंपावत प्रकाश तिवारी, भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल महारा, जिलाधिकारी मनीष कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती, उप जिलाधिकारी चंपावत अनुराग आर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी, सहायक परियोजना निदेशक बिम्मी जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्

पी.एस. बृजवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें