Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

लोहाघाट:पालिका लोहाघाट के वरिष्ठ लिपिक ललित भट्ट का निधन पालिका परिवार ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अपनी विधानसभा चंपावत का 15 / 16 अक्टूबर को प्रस्तावित दौरा ।

Laxman Singh Bisht

Tue, Oct 14, 2025

.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अपनी विधानसभा चंपावत का 15 / 16 अक्टूबर को प्रस्तावित दौरा ।

स्वाला डेंजर जोन सहित राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण कर सकते हैं मुख्यमंत्री धामी

आम जनता के सीएम से मिलने में बाधक बन जाते हैं पार्टी के फोटो खिंचवाने वाले "नेता" चंपावत/टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब मॉडल जिले के लोगों के लिए "हर दिल अजीज" बन गए हैं 15 एवं 16 अक्टूबर को उनका चंपावत व टनकपुर का प्रस्तावित दौरा लोगों को दीपावली की बधाइयां देने, बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त करने एवं भैया दूज के अवसर पर हजारों बहनों की ओर से उन्हें भाई के रूप में दी जाने वाली मंगलकामनाएं बटोरने का है। आम लोग उनके प्रति उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए एहसान जताना चाहते हैं। हालांकि विकास एवं लोगों की आवश्यकताओं का दौर तो कभी नहीं टूट सकता लेकिन श्री धामी जैसे व्यक्ति का अनायास मॉडल जिले के लोगों को नेतृत्व मिलना यहां के लोग इसे किसी दैविक कृपा से कम नहीं मानते हैं । मॉडल जिले के रूप व स्वरूप को बदलने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा जो कुछ भी किया जा रहा है उसके बारे में लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था । मॉडल जिले का समग्र सोच के साथ विकास किया जा रहा है उसे देखते हुए मुख्यमंत्री को लोग अपनी भावनाओं व सद्भावना की ऐसी ताकत देना चाहते हैं जिससे उनके नेतृत्व में उत्तराखंड देश के अन्य राज्यों की प्रथम पंक्ति में खड़ा हो सके ।मुख्यमंत्री चंपावत में वृद्ध जनों का आशीर्वाद एवं उनका मार्गदर्शन लेने के बाद जीआईसी में सशक्त भारत के निर्माण एवं स्वदेशी वस्तुओ के प्रयोग पर गोष्ठी में भाग लेने के साथ कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। उसके बाद वह सड़क मार्ग से वनलेख , स्वाला डेंजर जोन देखने के बाद अमोडी , चल्थी , सिन्याडी, सुखीडांग, बस्तियां में लोगों से मिलेंगे। दूसरे दिन यानी 16 अक्टूबर को टनकपुर के छीनीगोठ में "सशक्त बहना उत्सव " में भाग लेकर सभी को दीपावली और भैया दूज की शुभकामनाएं देंगे। यहां उनके स्वागत की जोरदार तैयारी की जा रही है । उप जिलाधिकारी आकाश जोशी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा के साथ महिला कार्यकर्ता कार्यक्रम को भव्य व दिव्य रूप देने में जुटे हुए हैं । आम लोगों में इस बात की शिकायत रही है कि भाजपा के केवल फोटो खिंचवाने वाले कार्यकर्ताओं के कारण वे मुख्यमंत्री से सीधा संवाद नहीं कर पाते हैं । जिस पर उन्होंने ध्यान देने की आवश्यकता बताई है ।

जरूरी खबरें