Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:पालिका लोहाघाट के वरिष्ठ लिपिक ललित भट्ट का निधन पालिका परिवार ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि।

हल्द्वानी:सीएम धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ शहरवासियों को मिली नई सौगात

चंपावत:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अपनी विधानसभा चंपावत का 15 / 16 अक्टूबर को प्रस्तावित दौरा ।

चंपावत:अपने जीवन को खतरे में डाल दूसरों को मौत के मुंह से खींचकर नया जीवन देने वाला मानव नहीं होता है महामानव - डी

लोहाघाट:जू0 हा0 स्कूल शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी का गठन जिला अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को दिलाई शपथ।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:जू0 हा0 स्कूल शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी का गठन जिला अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को दिलाई शपथ।

Laxman Singh Bisht

Tue, Oct 14, 2025

जू0 हा0 स्कूल शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी का गठन जिला अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को दिलाई शपथ।

प्राथमिक शिक्षक संघ को छोड़ कई शिक्षकों ने जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की ली सदस्यतालोहाघाट। मंगलवार को जूनियर हाईस्कूलों शिक्षक संघ जनपद चम्पावत के सभी विकास खंडों की कार्यकारिणी का निर्विरोध चयन किया गया।निर्वाचित पदाधिकारियों को नवनिर्वाचित जिलाअध्यक्ष रमेश देव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। आज लोहाघाट ब्लाक सभागार में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित जिलाअध्यक्ष रमेश देव ने सभी शिक्षक प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने के साथ बधाई देते हुए कहा कि वे अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए अपने अपने विकास खंडों के शिक्षकों से संबंधित लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने में अपनी पूरी शक्ति का प्रयोग करेंगे।छात्र हित में भी पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों ने कहा कि हम शिक्षक एवं छात्र हित में पूरी मजबूती के साथ कार्य करते हुए शिक्षा के गिरते स्तर की भी जांच पड़ताल करेंगे साथ ही यह भी कहा कि वर्ष 2025-26 को शैक्षिक विकास वर्ष के रुप में मनाएंगे। जनपद के सभी विकास खंडों के पदाधिकारी -लोहाघाट ब्लाक अध्यक्ष -राजू कुमार, महामंत्री -कृष्णकांत चौबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन गिरी, वरिष्ठ संयुक्त मंत्री ,श्रीमती विमला सुकोटी कोषाध्यक्ष खीम राम,बाराकोट ब्लाक मे अध्यक्ष अखिलेश कुमार ओली, महामंत्री पान सिंह अधिकारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,भुवन चंद्र, वरिष्ठ संयुक्त मंत्री सहदेव पुनेठा, कोषाध्यक्ष महेन्द्र सिंह अधिकारी ,चम्पावत ब्लाक में अध्यक्ष त्रिलोक राम, महामंत्री हर्ष प्रदीप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेन्द्र करायत, वरिष्ठ संयुक्त मंत्री -अजीत कुमार, कोषाध्यक्ष जीवन सिंह अधिकारी तथा पाटी ब्लॉक में अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह देव, महामंत्री सुरेश कुमार, कोषाध्यक्ष रमेश पुनेठा निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं। कार्यक्रम का संचालन जगदीश तडा़गी द्वारा किया गया। आज के कार्यक्रम का समापन करते हुए नवनिर्वाचित जिलाअध्यक्ष रमेश देव ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अपने विकास खंडों में कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे।कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक रमेश चंद जोशी ,महेंद्र सिंह अधिकारी, प्रहलाद सिंह अधिकारी, ऋषिराज खर्कवाल सहित दर्जनों शिक्षक नेताओं ने प्राथमिक शिक्षक संघ से तंग आकर जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की सदस्यता ली और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । जिलाध्यक्ष देव ने सभी का संगठन में स्वागत किया। इस दौरान कई शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही।

जरूरी खबरें