Friday 17th of October 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:झिरकूनी में रुकने का नाम नहीं ले रहा है उल्टी दस्त का प्रकोप चार लोग अस्पताल में भर्ती।

लोहाघाट: केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने उप जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण व्यवस्थाओं पर जताया संतोष।

लोहाघाट:11 केवी की मुख्य विद्युत लाइन में मेंटेनेंस वर्क के चलते लोहाघाट नगर की विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

चंपावत:एलटी शिक्षकों की नियुक्ति के बाद पांच अतिथि शिक्षकों की सेवा प्रभावित।

बुजुर्ग व्यापारी को डिजिटल अरेस्ट कर 58 करोड रुपए की ठगी। अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी में से एक।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:एलटी शिक्षकों की नियुक्ति के बाद पांच अतिथि शिक्षकों की सेवा प्रभावित।

Laxman Singh Bisht

Fri, Oct 17, 2025

.एलटी शिक्षकों की नियुक्ति के बाद पांच अतिथि शिक्षकों की सेवा प्रभावित।

जिले के कई अन्य अतिथि शिक्षकों पर लटकी खतरे की तलवार।

अतिथि शिक्षक संगठन की विभाग से अतिथि शिक्षकों को अन्य विद्यालय में सामायोजित करने की मांग।चंपावत जिले में पांच एलटी शिक्षकों की विभिन्न विद्यालय में तेनाती के बाद वहां पठन-पाठन का कार्य कर रहे पांच अतिथि शिक्षकों की सेवा अन्य विद्यालयों में समायोजन होने तक फिलहाल विभाग के द्वारा समाप्त कर दी गई है। यह अतिथि शिक्षक वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे थे। अगर इन अतिथि शिक्षकों को अन्य विद्यालयों में सामायोजित नहीं किया जाता है तो उनका पैदल होना लगभग तय है। एलटी शिक्षकों की तैनाती के बाद जीआईसी मंच की आभा जोशी ,बापरु की रेखा गहतोड़ी ,गोली राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के चतुर राम , सिंगदा के प्रमोद परगाई तथा निलोटी की नेहा को सेवा मुक्त कर दिया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह ने बताया नवनियुक्त एलटी शिक्षकों की तैनाती जिले के विभिन्न दुर्गम स्कूलों में की गई है ।जिन विद्यालयों के अतिथि शिक्षकों की सेवाएं प्रभावित हुई है ।उन्हें मेरिट के आधार पर पद रिक्त होने परअन्य विद्यालयो में सामायोजित किया जाएगा। अगर जिले के विद्यालयो में स्थान नहीं मिला तो ऐसे अतिथि शिक्षकों को कुमाऊं मंडल के दूसरे जिलों में सामायोजित किया जा सकता है ।मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया अभी कई एलटी अध्यापकों की तैनाती जिले के विभिन्न विद्यालयों में होनी है एलटी अध्यापकों की नियुक्ति के बाद जो भी अतिथि शिक्षक प्रभावित होंगे उनकी काउंसलिंग की जाएगी इसके बाद उन्हें जिले के या कुमाऊँ मंडल के अन्य विद्यालय में सामायोजित किया जाएगा। फिलहाल एलटी शिक्षकों की नियुक्ति के बाद अतिथि शिक्षकों का भविष्य खतरे में पड़ गया है जब तक अतिथि शिक्षकों को अन्य विद्यालयो में सामायोजित नहीं किया जाता है तब तक उन्हें घर बैठना पड़ेगा। जिस पर अतिथि शिक्षक संगठन ने गहरी चिंता व्यक्त की है तथा विभाग से अतिथि शिक्षकों को अन्य विद्यालय में सामायोजित करने की मांग की है।

जरूरी खबरें