Thursday 30th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नगरू घाट पैदल मार्ग का ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सुधारीकरण

चंपावत:कलेक्ट्रेट में मूंक बधिर बच्ची के साथ आए उसके पिता व बच्ची के दुर्भाग्य पर जिलाधिकारी की उमड़ पड़ी मानवीय संव

चंपावत:भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस: डीएम मनीष कुमार

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:अमोड़ी के पास दो कारों के बीच जबरदस्त भिड़ंत यात्रियों को मामूली चोट बड़ा हादसा टला ।

Laxman Singh Bisht

Wed, Jun 18, 2025

ओवर स्पीड बन रही है दुर्घटना का कारण।

चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में अमोड़ी के पास दो कारों में जबरदस्त टक्कर हो गई।दुर्घटना में कार सवार यात्रियों को मामूली चोट आई है। गनीमत रही की एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। आज बुधवार शाम चार बजे आसपास अमोड़ी के के पास चंपावत से टनकपुर की जा रही कार संख्या यूके 03 टीए 5481 टनकपुर से चंपावत की ओर आ रही कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान एक वाहन खाई में जाने से बाल-बाल बच गया। सड़क हादसे में दोनों वाहनों में सवार यात्रियों को मामूली चोट आई है। गनीमत रही की कार नीचे गहरी खाई में जाने से बाल-बाल बच गई। अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। आए दिन चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में सड़क हादसे देखने को मिल रही हैं। हालांकि पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाकर वाहन चालकों को जागरूक भी किया जा रहा है। लेकिन उसके बाद भी इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है। मालूम आजकल पर्यटन सीजन चल रहा है जिस कारण अधिकतर वाहन ओवर स्पीड चल रहे हैं। जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं सामने नजर आ रही है।

जरूरी खबरें