Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

हल्द्वानी:सीएम धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ शहरवासियों को मिली नई सौगात

चंपावत:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अपनी विधानसभा चंपावत का 15 / 16 अक्टूबर को प्रस्तावित दौरा ।

चंपावत:अपने जीवन को खतरे में डाल दूसरों को मौत के मुंह से खींचकर नया जीवन देने वाला मानव नहीं होता है महामानव - डी

लोहाघाट:जू0 हा0 स्कूल शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी का गठन जिला अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को दिलाई शपथ।

चंपावत:चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हेतु जनपद की 34 छात्र-छात्राएं गुप्तकाशी के लिए रवाना

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हेतु जनपद की 34 छात्र-छात्राएं गुप्तकाशी के लिए रवाना

Laxman Singh Bisht

Tue, Oct 14, 2025

चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हेतु जनपद की 34 छात्र-छात्राएं गुप्तकाशी के लिए रवानालोहाघाट, चंपावत।जनपद चंपावत के 34 मेधावी छात्र-छात्राएं चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव के राज्य स्तरीय आयोजन में प्रतिभाग करने के लिए आज गुप्तकाशी जनपद रुद्रप्रयाग के लिए रवाना हुए। यह आयोजन आगामी 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रतिभागी विभिन्न विज्ञान विषयक गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।विद्यार्थियों की इस टीम का नेतृत्व जिला समन्वयक श्री नवीन पंत एवं श्री नरेश जोशी कर रहे हैं। राज्य स्तरीय इस महोत्सव में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, कविता पाठ, विज्ञान नाटक, विज्ञान प्रश्नोत्तरी, अंग्रेजी एवं स्थानीय भाषा में प्रस्तुतियाँ आदि बहुआयामी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।टीम को आज प्रातः लोहाघाट के विज्ञान समन्वयक नवीन पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलता है, साथ ही उन्हें आत्मविश्वास के साथ मंच पर प्रस्तुति देने का अवसर प्राप्त होता है।विदित है कि यू-कास्ट उत्तराखंड के सहयोग से प्रतिवर्ष सीमांत क्षेत्रों के विद्यार्थियों की वैज्ञानिक प्रतिभा को मंच प्रदान करने एवं उनके सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है।जनपद चंपावत की टीम का मार्गदर्शन शिक्षक रवीश पचोली एवं श्रीमती प्रिम्बदा चौहान द्वारा किया जाएगा, जो प्रतियोगिता के दौरान बच्चों को आवश्यक दिशा-निर्देश एवं सहयोग प्रदान करेंगे।मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने की आशा जताई।

जरूरी खबरें