Thursday 30th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नगरू घाट पैदल मार्ग का ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सुधारीकरण

चंपावत:कलेक्ट्रेट में मूंक बधिर बच्ची के साथ आए उसके पिता व बच्ची के दुर्भाग्य पर जिलाधिकारी की उमड़ पड़ी मानवीय संव

चंपावत:भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस: डीएम मनीष कुमार

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

: लोहाघाट:नारी शक्ति का प्रतीक व युवाओं की प्रेरणा स्रोत कैप्टन मनीषा 

Laxman Singh Bisht

Sat, Mar 8, 2025
नारी शक्ति का प्रतीक व युवाओं की प्रेरणा स्रोत कैप्टन मनीषा आज पूरे देश में धूमधाम से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है इस अवसर पर मातृशक्ति को सम्मानित किया गया है जहां मातृशक्ति की कई रूपों में पूजा होती है तो मातृशक्ति को शक्ति रूप में भी पूजा जाता है शक्ति रूप में लोहाघाट क्षेत्र की शान है खूना बोरा की रहने वाली भारतीय सेना की कैप्टन मनीषा खूना बोरा निवासी रिटायर्ड सूबेदार दिनेश सिंह बोहरा के घर जन्मी मनीषा को बचपन से ही भारतीय सेना में जाने का जुनून था क्योंकि उनके दादा भी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं बढ़ती उम्र के साथ साथ सेना में जाने का जुनून भी बढ़ता गया मनीषा ने अपनी कड़ी मेहनत से भारतीय सेना में कमीशन लेकर अफसर बनी और देश सेवा में जुट गई कैप्टन मनीषा के द्वारा नारी शक्ति के रूप में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड पर अपनी टुकड़ी का नेतृत्व कर चुकी है वही मनीषा से प्रेरणा लेकर उनके छोटे भाई भी सेना में ऑफिसर बन चुके हैं तथा कई युवा उनसे प्रेरणा ले रहे मनीषा के चाचा सामाजिक कार्यकर्ता नवीन बोहरा ने कहा मनीषा युवाओं की प्रेरणा स्रोत होने के साथ-साथ पूरे लोहाघाट क्षेत्र की शान है उन्हें गर्व है कि वह उनके चाचा है

जरूरी खबरें