Thursday 30th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

लोहाघाट:अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन बना ज्ञानदीप। नैतिक करायत बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी।

चंपावत:जोश-खरोश के साथ होगा भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत

लोहाघाट डिग्री कॉलेज सड़क में खाई मे गिरी बुलेट भारतीय सेना का जवान गंभीर रूप से घायल।

रिपोर्ट:जगदीश जोशी : बाराकोट:बेड़ा बेडवाल मे अराजक तत्वों ने मकान में की तोड़फोड़ पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर।

Laxman Singh Bisht

Sat, Oct 25, 2025

बेड़ा बेडवाल मे अराजक तत्वों ने मकान में की तोड़फोड़ पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर।

पुलिस ने पीड़ित परिवार को दी सीसीटीवी कैमरा लगाने की सलाह।

क्षेत्र में आक्रोश ग्रामीणों ने पुलिस से अराजक तत्वों का पता लगाने की मांग पूर्व में भी हो चुकी है घटनाएं।चंपावत जिले के विकास खण्ड बाराकोट के बेड़ा बेडवाल में भैया दूज की पहली रात को दिवान सिहं पुत्र शेर सिंह के मकान मे अराजक तत्वों के द्वारा तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पीड़ित परिवार ने जानकारी देते हुए बताया उनके पास दो मकान है। कहा ठंड के सीजन में नीचे वाले मकान में निवास करते है और गर्मी में ऊपर वाले मकान में निवास करते है । अराजक तत्वों द्वारा उनके ऊपर वाले मकान के दरवाजे से पत्थरों को निकाल कर ताला तोड़ दिया गया। कहा इस घटना की प्राथमिकी चौकी बाराकोट में दर्ज कराई तथा पुलिस से अराजक तत्वों का पता लगाने की मांग की। जिसके बाद पुलिस टीम मौके मे पहुंची तथा घटना स्थल का जायजा लिया। कहा पुलिस के द्वारा उन्हें मकान में सीसीटीवी कैमरा लगाने की सलाह दी गई है। लोगों ने बताया बेड़ा बेडवाल में कुछ वर्षों पूर्व अध्यापक प्रहलाद सिंह अधिकारी की बाइक में अराजक तत्वों के द्वारा आग लगा दी गई थी जिनका आज तक भी कोई पता नहीं चला पाया। अराजक तत्वों द्वारा ऐसे ही एक मकान का ताला तोड़कर सामान इधर-उधर कर दिया गया था इसका भी अभी तक पता नहीं चल पाया है। अराजक तत्वों द्वारा इस प्रकार की कई घटनाओ को अंजाम दिया जा चुका है। क्षेत्र में हो रही इस प्रकार की घटना से क्षेत्र वासियों में डर के साथ काफी नाराजगी है। ग्रामीण ने पुलिस से इस प्रकार के अराजक तत्वों का पता लगाकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

जरूरी खबरें